
कासगंज। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती और समाज पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बुआ औऱ भतीजे की सरकार जो नहीं कर पाई वह हमारी प्रदेश सरकार ने तीन वर्ष में कर दिखाया है।
दरअसल उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कासगंज में एक शादी समारोह में शिरकत करने के लिए आये हुए थे। जहां मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि जबसे हमारी सरकार आई तब से जमीन और आसमान का अंतर आया है। बुआ भतीजे मिलकर नहीं कर पाये वो हमारी सरकार ने प्रदेश में तीन साल में ही करके दिखाया है।
वहीं उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल का झूठ इस बार हारेगा, दिल्ली वाले सब जानते हैं। 2015 में किए गए वायदों को ही पूरा नहीं कर पाये हैं।
Published on:
01 Feb 2020 08:10 pm
बड़ी खबरें
View Allकासगंज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
