13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फार्मासिस्ट ने डिप्टी सीएमओ पर लगाया अभद्रता का आरोप, जमकर की नारेबाजी

जिले भर के नाराज फार्मासिस्ट सीएमओ कार्यालय के बाहहर धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की।

2 min read
Google source verification
Protest

कासगंज। बुधवार को डिप्टी सीएमओ द्वारा एक फार्मासिस्ट से अभद्रता किए जाने के विरोध में कासगंज जिले भर के फार्मासिस्ट में आक्रोश भड़क गया। नाराज फार्मासिस्टों ने धरना देकर नारेबाजी की साथ ही उन्होंने सीएमओ को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग उठाई।

यह भी पढ़ें- वह तड़पता रहा और जान बचाने की गुहार लगाता रहा, मौत से पहले का दिल दहलाने वाला वीडियो आया सामने

मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय कासगंज पर धरना देकर नारेबाजी कर रहे ये अस्पतालों में तैनात फार्मासिस्ट और एसोसिएशन के पदाधिकारी हैं। इस दौरान फार्मासिस्टों ने डिप्टी सीएमओ मुर्दाबाद फार्मासिस्ट एसोसिएशन जिन्दाबाद के नारे लगाये। फार्मासिस्ट बीरेन्द्र सिंह का आरोप था, कि आज बुधवार को डिप्टी सीएमओ अभिनाष कुमार ने अस्पताल में पहुंच गए और मां बहन की गाली गलौज करते हुए नौकरी करना सिखा दूंगा कैसे होती है कहने लगे।

यह भी पढ़ें- कल्याण सिंह के गृह जिले अलीगढ़ के शख्स को भी लील गया पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस का पुल हादसा


साथी फार्मासिस्ट बीरेन्द्र सिंह के साथ अभद्रता के बाद अन्य फार्मासिस्ट में आक्रोश भड़क गया और उन्होंने डिप्टी सीएमओ अविनाश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोला दिया। उनका कहना था कि जब तक कार्रवाई नहीं की जाती है, तो वह उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। उधर डिप्टी सीएमओ अविनाश कुमार से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि फार्मासिस्ट द्वारा लगाये जा रहे आरोप निराधार हैं। वह सीएमओ के आदेश पर फूड प्वाजनिंग की छात्राओं की हालत देखने के लिए गए हुए थे। उन्होंने कहा कि वह आरोप लगाने वाले फार्मासिस्ट को जानते भी नहीं है।

यह भी पढ़ें- स्कूलों की फीस को लेकर जारी हुआ बड़ा आदेश, उल्लंघन करने पर एफआईआर के साथ एक लाख का जुर्माना
यह भी पढ़ें- प्रभारी जिलाधिकारी सुन रहे थे किसानों की समस्या और ये अधिकारी मोबाइल में देख रहे थे कुछ ऐसा, जो बन गया चर्चा का विषय