
कासगंज। बुधवार को डिप्टी सीएमओ द्वारा एक फार्मासिस्ट से अभद्रता किए जाने के विरोध में कासगंज जिले भर के फार्मासिस्ट में आक्रोश भड़क गया। नाराज फार्मासिस्टों ने धरना देकर नारेबाजी की साथ ही उन्होंने सीएमओ को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग उठाई।
मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय कासगंज पर धरना देकर नारेबाजी कर रहे ये अस्पतालों में तैनात फार्मासिस्ट और एसोसिएशन के पदाधिकारी हैं। इस दौरान फार्मासिस्टों ने डिप्टी सीएमओ मुर्दाबाद फार्मासिस्ट एसोसिएशन जिन्दाबाद के नारे लगाये। फार्मासिस्ट बीरेन्द्र सिंह का आरोप था, कि आज बुधवार को डिप्टी सीएमओ अभिनाष कुमार ने अस्पताल में पहुंच गए और मां बहन की गाली गलौज करते हुए नौकरी करना सिखा दूंगा कैसे होती है कहने लगे।
यह भी पढ़ें- कल्याण सिंह के गृह जिले अलीगढ़ के शख्स को भी लील गया पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस का पुल हादसा
साथी फार्मासिस्ट बीरेन्द्र सिंह के साथ अभद्रता के बाद अन्य फार्मासिस्ट में आक्रोश भड़क गया और उन्होंने डिप्टी सीएमओ अविनाश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोला दिया। उनका कहना था कि जब तक कार्रवाई नहीं की जाती है, तो वह उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। उधर डिप्टी सीएमओ अविनाश कुमार से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि फार्मासिस्ट द्वारा लगाये जा रहे आरोप निराधार हैं। वह सीएमओ के आदेश पर फूड प्वाजनिंग की छात्राओं की हालत देखने के लिए गए हुए थे। उन्होंने कहा कि वह आरोप लगाने वाले फार्मासिस्ट को जानते भी नहीं है।
Published on:
17 May 2018 02:39 pm
बड़ी खबरें
View Allकासगंज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
