
गाड़ियों को लूटने वाले गिरोह का सरगना पकड़ा, कई वारदातों का हुआ खुलासा
कासगंज। रोड होल्डअप गिरोह का खुलासा हुआ है। यह गिरोह पिछले चार सालों से लोहे का पट्टा सड़क पर डालकर वाहनों को पंचर कर रोड होल्डप की वारदातों को अंजाम दिया करते था। पुलिस ने अर्तजनपदीय एक मुख्य सरगना सहित गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे गए जेवरात नकदी, दो बाइक, चार तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं।
एसएसपी सुशील घुले ने खुलासा करते हुए बताया कि जिले में एक पट्टा गैंग चार साल से नासूर बना हुआ था। जिले की विभिन्न सड़कों पर घूम घूम कर रात्रि में चलने वाले वाहनों को सड़क पर लोहे का नुकीला पट्टा डालकर गाड़ियों को पंचर कर लूटपाट किया करता था। मुख्य सरगना हरमीत उर्फ सुरेश उर्फ हामिद निवासी अब्दुल्लागंज थाना उझानी जनपद बदायूं का रहने वाला है, जोकि 1995 से अपराध जगत में सक्रिय है। वर्ष 2016 में गिरोह बना।
गत 22 दिन पूर्व भी एक कार सवार परिवार को लूटपाट के बाद 12 बोर के तमंचा से महिला सहित फर्रूखाबाद के दो लोगों को गोली मार दी। जिसमें एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी। इनकी गिरफ्तारी के लिए जिले भर की पुलिस सादा कपड़ों में लगी हुई थी। फिलहाल सातों पट्टा गिरोह के सदस्यों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।
Published on:
12 Jan 2020 07:47 pm
बड़ी खबरें
View Allकासगंज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
