29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रभु श्रीराम की निकली बारात, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, देखें वीडियो

झाकियों में कोई भगवन शिव की लीला करते हुए दिखा तो कोई भारत के सैनिकों के वेश में था।

less than 1 minute read
Google source verification
ram barat

प्रभु श्रीराम की निकली बारात, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, देखें वीडियो

बदायूं। 70 सालों से निकाली जा रही राम बारात धूम धाम से निकाली गई। रामा बारात पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। सबसे पहले रथ पर सवार राम, लक्ष्मण, भरत, सत्रुघ्न सवार हुए। बारात के आगे भक्त हरे राम, हरे कृष्णा भजन गाते हुए चल रहे थे। झाकियों में कोई भगवन शिव की लीला करते हुए दिखा तो कोई भारत के सैनिकों के वेश में था। भारत पाकिस्तान के बीच बुद्ध की झांकी आकर्षण का केंद्र रही।

बता दें कि यह राम बारात कासगंज में 70 वर्षों से भी अधिक समय से अनवरत निकाली जा रही है। रामलीला कमेटी इस राम बारात का आयन करती है। राम बारात शहर के बिरुआबाड़ी मंदिर से शुरू होकर रामलीला मैदान तक निकाली जाती है। राम बारात को देखने के लिए आसपास के कस्बों से भी लोग शहर में आते हैं। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद रही। कानून व्यनस्था के दृष्टिगत दो सीओ सहित छह एसओ और पीएसी लगाई थी।