
धारा- 144
कासगंज। 26 जनवरी 2018 को तिरंगा यात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद कासगंज जिले को संवेदनशील जिलों की श्रेणी में रखा गया है। तब से गणतंत्र दिवस के मौके पर वहां विशेष सावधानी बरती जाती है। इस वर्ष की जिले की संवेदनशीलता को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने 26 जनवरी से लेकर होली तक धारा 144 लागू करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी सीपी सिंह ने सभी मजिस्ट्रेटों को निर्देश जारी किए हैं कि कोई भी आयोजन बिना अनुमति के नहीं होने पाए। बता दें कि वर्ष 2018 में 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा निकालने के दौरान गोली चलने से चंदन नामक एक युवक की मौत हो गई थी और एक शख्स घायल हुआ था। इसके बाद शहर के हालात काफी खराब हो गए थे। प्रशासन ने बमुश्किल स्थिति को नियंत्रित कर पाया था। दोबारा ऐसे हालात न बनें, इसके लिए प्रशासन विशेष अवसरों पर खास सावधानी बरत रहा है।
Published on:
24 Jan 2020 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allकासगंज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
