26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

26 जनवरी से लेकर होली तक यहां लागू रहेगी धारा 144

  कासगंज जिले की संवेदनशीलता को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने 26 जनवरी से लेकर होली तक धारा 144 लागू करने के निर्देश दिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Section 144

धारा- 144

कासगंज। 26 जनवरी 2018 को तिरंगा यात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद कासगंज जिले को संवेदनशील जिलों की श्रेणी में रखा गया है। तब से गणतंत्र दिवस के मौके पर वहां विशेष सावधानी बरती जाती है। इस वर्ष की जिले की संवेदनशीलता को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने 26 जनवरी से लेकर होली तक धारा 144 लागू करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी सीपी सिंह ने सभी मजिस्ट्रेटों को निर्देश जारी किए हैं कि कोई भी आयोजन बिना अनुमति के नहीं होने पाए। बता दें कि वर्ष 2018 में 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा निकालने के दौरान गोली चलने से चंदन नामक एक युवक की मौत हो गई थी और एक शख्स घायल हुआ था। इसके बाद शहर के हालात काफी खराब हो गए थे। प्रशासन ने बमुश्किल स्थिति को नियंत्रित कर पाया था। दोबारा ऐसे हालात न बनें, इसके लिए प्रशासन विशेष अवसरों पर खास सावधानी बरत रहा है।

यह भी पढ़ें: मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में आग, पटना की रहने वाली डॉक्टर की मौत