19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कटनी के जंगलों में चीतल का शिकार कर मांस काटते 6 शिकारी गिरफ्तार, एक फरार

टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मांस काटते हुए छह बदमाशों को पकड़ लिया गया। वहीं एक बदमाश मौके से फरार हो गया। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि एक्सीडेंट में मरा चीतल मिला है। जबकि आरोपी चीतल का शिकार कर मांस काट रहे थे

less than 1 minute read
Google source verification

कटनी

image

Sanjana Kumar

Jun 17, 2023

six_hunters_arrested_for_hunting_chitalcutting_meat_in_katni_forest.jpg

कटनी। वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कन्हवारा से चीतल का शिकार कर मांस काट रहे छह शिकारियों को दबोचा है। वहीं एक शिकारी मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है।

मामले में डीएफओ गौरव शर्मा का कहना है कि हमें सूचना मिली थी कि कटनी वन परिक्षेत्र अंतर्गत कन्हवारा के आरएफ 77 में चीतल का शिकार कर मांस काटा जा हा है। टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मांस काटते हुए छह बदमाशों को पकड़ लिया गया। वहीं एक बदमाश मौके से फरार हो गया। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि एक्सीडेंट में मरा चीतल मिला है। जबकि आरोपी चीतल का शिकार कर मांस काट रहे थे, जिसके खिलाफ कार्रवाई की गई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। शिकारियों में कैलवारा निवासी शिवकुमार, विजय पटेल, सिब्बू आदिवासी, कल्लू, भिकू आदिवासी, इंद्र कुमार शामिल हैं। इनके पास से मांस काटने वाले तेज धारदार छोटे-बड़े हथियार भी मिले हैं।