
Action, Branded, Sewing Machine, Fake Machine, MP Police, Katni News
कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतगर्गत एक सिलाई मशीन की गोदाम में पुलिस ने दबिश दी। यहां से सिलाई मशीन नकली होने के संदेह में 11 सिलाई मशीन जब्त की गई हैं। पुलिस का कहना है कि जब्त की गई मशीन की जांच कंपनी से कराई जाएगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद गोदाम संचालक के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी। कोतवाली टीआइ अजय सिंह ने बताया कि सतना जिले के अमदरा थाना क्षेत्र के हरदुआ गांव निवासी गिंदू वर्मा ने शिकायत में बताया कि नानकराम खूबचंदानी निवासी जगमोहनदास वार्ड द्वारा अपना हिंद कंपनी के नाम की नकली सिलाई मशीन बेच रहा है। शिकायत की जांच करने के लिए कोतवाली थाने की पुलिस टीम ने जालपा वार्ड स्थित गोदाम में दबिश दी। दबिश के दौरान वहां से 11 सिलाई मशीनों को नकली होने के संदेह में जब्त की हैं। मशीनों की कीमत 17 हजार 6 सौ रुपए है। मशीनों का बिल भी गोदाम संचालक के पास नहीं था। पुलिस ने सिलाई मशीनों को कोतवाली थाने ले आया है। पुलिस ने बताया अपना सिलाई मशीन की जांच संबंधित कंपनी से कराई जाएगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। फिलहाल सिलाई मशीनों को जब्त कर लिया गया है।
Published on:
14 Oct 2022 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
