
Amit Shah performed road show in Katni
कटनी. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार शाम कटनी पहुंचे। मकसद था रोड शो का। रोड शो के दौरान उन्होंने न केवल भाजपा के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों में जोश भरा बल्कि आम जन की नब्ज टटोली। महज डेढ़ किलोमीटर का रोड शो एक घंटे 55 मिनट में पूरा किया। इस दौरान रास्ते में भीड़ का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। कार्यकर्ताओं ने भी शाह का गर्मजोशी से स्वागत किया। जगह-जगह फूलों की बौछारें हुईं। शाह पहली बार विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के लिए आशीर्वाद मांगने कटनी आए। भीड़ को देख चेहरे पर प्रसंन्नता दिखाई दी। कार्यकर्ता व पदाधिकारियों में भी जोश दिखाई दिया। मिशन चौक से शुरू हुए भाजपा के रोड शो में अमित शाह ने पार्टी कार्यकार्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करते हुए जनता-जनार्दन से भेंट करने के बाद दिलबहार चौक में रोड का समापन कर होटल अरिंदम के लिए रवाना हो गए।
एकसाथ दिखे चारों प्रत्याशी, रही चर्चा
अमित शाह के रोड शो में जिले की चारों विधानसभा सीटों के भाजपा उम्मीदवार रथ पर एक साथ नजर आए। यह नजारा भी एक फिर चर्चाओं में रहा। उल्लेखनीय है कि नामांकन के दिन पार्टी द्वारा चारों प्रत्याशियों को एक साथ फार्म भरने का कार्यक्रम तय हुआ था। भाजपा कार्यालय से शुरू हुए जुलूस में मुड़वारा प्रत्याशी संदीप जायसवाल रथ पर नजर नहीं आए थे। अमूमन पार्टी के जिला स्तरीय कार्यक्रमों में चारों उम्मीदवार कम ही नजर आते रहे।
इन मार्गों में हुआ रोड शो
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जबलपुर जिले के सिहोरा में सभा करने के बाद कार से कटनी पहुंचे। मिशन चौक से मेगा रोड शो में शामिल हुए। रोड शो मिशन चौक से होता हुआ आजाद चौक, शेर चौक, सुक्खन चौक, लक्ष्मीनारायण मंदिर, झंडा बाजार, कपड़ा बाजार, सुभाष चौक, मेन रोड, स्टेशन रोड, दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर होते हुए दिलबहार पहुंचा, जहां से रोड का समापन हुआ।
झलकियां
- मिशन चौक से शाम 7.30 बजे रोड से प्रारंभ हुआ जो आजाद चौक, शेरचौक, झंडा बाजार होते हुए कपड़ा बाजार, सुभाष चौक से स्टेशन चौक पहुंचा।
- रथ पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे सहित जिले के चारों विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मुड़वारा से संदीप जायसवाल, विजयराघवगढ़ से संजय पाठक, बहोरीबंद से प्रणय पांडेय और बड़वारा से मोती कश्यप सहित जिला अध्यक्ष पीतांबर टोपनानी व महापौर शशांक श्रीवास्तव सहित अन्य नेता मौजूद रहे।
- मिशन चौक से सभा प्रारम्भ होने के बाद पहले महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। आगे आजाद चौक में संजय पाठक के समर्थक और दूसरे स्थान पर संदीप जायसवाल के समर्थक, शेर चौक पर युवा मोर्चा, झंडा बाजार जैन समाज और अन्य नागरिकों और सुभाष चौक में सिंधु नवजवान मंडल ने स्वागत किया।
- 1 घंटे 55 मिनट में समाप्त हुआ अमित शाह का रोड शो, मिशन चौक पर 7.30 बजे प्रारंभ होकर स्टेशन चौक पर हुआ समाप्त
- रोड शो के प्रारंभ होने के साथ ही बीच में कहीं पर नहीं रुके अमित शाह। स्टेशन चौक पर समाप्त होते ही उतरकर होटल के लिए हुए रवाना।
- रोड शो के दौरान 42 से ज्यादा बार फूल मालाओं को आम जनता की ओर फेंककर आशीर्वाद मांगा। कई बार हाथ जोड़कर अभिवादन किया।
- रोड शो के दौरान शहर के लोग घरों के किनारे निकलकर अमित शाह और नेताओं को देखने खड़े रहे।
इनकी रही उपस्थिति
रोड शो में दिल्ली नेता प्रतिपक्ष वीरेंद्र गुप्ता, जबलपुर से अशोक रोहाणी, शरद अग्रवाल, संजय कनकने, शैलेंद्र चंपुरिया, भावना सिंह, सपना सरावगी, शाहीन सिद्दीकी, शकुंतला गौतम, अकील सिद्दीकी, गीता गुप्ता, अभिषेक ताम्रकार, संगीता जायसवाल, आशीष गुप्ता, अतीक अहमद कुरैशी, हाजी नूरउलहक सहित बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे।
रोड शो में नहीं रही भीड़
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव फिरोज अहमद ने अमित शाह के रोड शो को लेकर कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का जैसा कद है वैसी भीड़ रोड शो में नहीं रही। मिशन चौक के पास ही मेरा ऑफिस है मैं तो 4 बजे से यहां पर बैठा था। मैं देखता रहा कि किस तरह से ज्यादातर पैड कार्यकर्ता ही आसपास रहे। इस पूरी रोड शो में ज्यादातर तमाशबीन ही रहे। जैसी कार्यकर्ताओं की भीड़ होनी चाहिए वैसी भीड़ नहीं दिखी।
शंखदान से शुरू हुआ शो
राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का रोड शा मिशन चौक से शंखनाद के साथ शुरू हुआ। इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई। आतिशबाजी मिशन चौक से लेकर स्टेशन चौकी तक चलती रही। सबसे पहले शाह का स्वागत अल्प संख्यक मोर्चा द्वारा किया गया। रोड शो शुरू होते ही सागर पुलिया के पहले और चांडक चौक से मार्ग को डायवर्ट कर दिया गया था। यही हाल शहर के अंदर की गलियों का रहा। बरही रोड को भी पुलिस ने बेरीकेट लगाकर बंद कर दिया था, जिससे सड़कों पर जाम जैसी स्थिति बनी रही।
जेड प्लस के साथ रहीं कड़ी सुरक्षा
अमित शाह के रोड शो में कड़ी सुरक्षा देखने को मिली। इस दौरान जेड-प्लस सहित स्थानीय फोर्स तैनात दिखा। शहर के चौक-चौराहों सहित कई स्थलों पर पुलिस नैतान रही। रोड शो में भीड़ को आगे बढ़ाने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं रोड शो के दौरान अमित शाह ने कोई खास बात नहीं की। भाजपा पदाधिकारी बस इसी बात से खुश रहे कि राष्ट्रीय अध्यक्ष रोड शो में भीड़ से अभिभूते रहे।
Updated on:
24 Nov 2018 12:45 pm
Published on:
24 Nov 2018 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
