29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनसीडी प्रोग्राम में लापरवाही पड़ी भारी, दो सस्पेंड, 20 की रुकी एक-एक वेतनवृद्धि

जिले में संचालित नॉन-कम्युनिकेबल बीमारियों की रोकथाम कार्यक्रम में लापरवाही पर कार्रवाई की गई है। बेपरवारों की एक-एक वेतन वृद्धि रोकते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। इस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसके निगम ने कार्यवाही की है।

2 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Nov 08, 2019

suspended

suspended

कटनी. जिले में संचालित नॉन-कम्युनिकेबल बीमारियों की रोकथाम कार्यक्रम में लापरवाही पर कार्रवाई की गई है। बेपरवारों की एक-एक वेतन वृद्धि रोकते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। इस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसके निगम ने कार्यवाही की है। सीइओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे ने जिला पंचायत कटनी में एनसीडी कार्यक्रम की समीक्षा हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर्स की टीमों की उपस्थिति में की। बैठक में अनुपस्थित रहने पर उप स्वास्थ्य केन्द्र कौडिय़ा की एएनएम पुष्पा बिरनवार व उप स्वास्थ्य केन्द्र कूडऩ के एमपीडब्ल्यू संदीप गुप्ता के निलंबन की कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी प्रकार एनसीडी कार्यक्रम के तहत 4 नवम्बर तक जिले में कम उपलब्धि वाली 10 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर्स की टीम की एक-एक वेतनवृद्धि रोकते हुए संबंधित टीएम के एएनएम व एमपीडब्ल्यू को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। रफी अहमद किदवई वार्ड की एएनएम सुशीला रजक व एमपीडब्ल्यू प्रतीक श्रीवासतव, एसएचसी लखेरा की एएनएम दीप्ती पासी व एमपीडब्ल्यू भानू प्रताप सिंह, कौडिय़ा एसएचसी की एएनएम शशि ठाकुर व एमपीडब्ल्यू निर्मल कुमार, एसएचसी बसाड़ी की एएनएम सुमित्रा सैयाम व एमपीडब्ल्यू सुनील सिंह, एसएचसी बचैया की एएनएम रजनी पटेल व एमपीडब्ल्यू संदीप गुप्ता शामिल हैं। इसक साथ ही एसएचसी कौडिय़ा बहोरीबंद की एएनएम पुष्पा बिरनावर व एमपीडब्ल्यू संजय शर्मा, एसएचसी कुआं बहोरीबंद की एएनएम पूजा हल्दकार व एमपीडब्ल्यू संदीप गुप्ता, ढीमरखेड़ा के एसएचसी झिन्ना पिपरिया की एएनएम यशोदा द्विवेदी व एमपीडब्ल्यू जगदीश सिंह, विजयराघवगढ़ के एसएचसी बरहटा की एएनएम संगीता अहिरवार व एमपीडब्ल्यू सुनील मिश्रा और एसएचसी कारीतलाई की एएनएम शोभा बावरिया व एमपीडब्ल्यू सतीश शुक्ला को भी कारण बताओ नाटिस जारी करते हुये एक-एक वेतनवृद्धि रोक दी गई है।

त्रेता युग की तरह आटे के बनाए दीपक, की रोशनी, राजस्थान महिला मंडल का आयोजन

यह है मामला
- एनसीडी में 30 वर्ष से अधिक उम्र के 97 हजार लोगों का पंजीयन करना था। इसमें से 99 हजार का पंजीयन हो गया है।
- स्क्रीनिंग का लक्ष्य 48 हजार था, जिसमें से 29 हजार 500 की हुई है। अबतक रैफर हुए है 13 हजार 250 लोगों को किया गया है।
- चिकित्सकों ने मात्र 25 प्रतिशत ही किया है उपचार, हाइपर टेंशन में 1710, डायबिटीज में 1370 सामने आए हैं। आठ मरीज सर्वाइकल कैंसर के मिले।
- सप्ताह में तीन दिन एमपीडब्ल्यू, एएनएम को सेंटर में 90 लोगों की अनिवार्य रूप से करनी है स्क्रीनिंग, नहीं हो रही।
- गुरुवार को मेडिकल व ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर की होगी समीक्षा, सीएमएचओ पर भी होगी कार्रवाई।
- पीएससी खमतरा, कछारगवां, स्लीमनाबाद, यूपीएसी रफी अहमद किदवाई वार्ड, सीएचसी उमरियापान में जारी है मनमानी।