कटनी। नेशनल हाइवे पर एक आटो चालक की उस समय जान पर बन आई जब उसका आटो एक बे्रकर से अनियंत्रित होकर सीधे पुलिया के नीचे जा गिरा। चालक ने समय रहते आटो से कूदकर अपनी जान बचाई अन्यथाअंजाम जानलेवा हो सकता था। जानकारी के अनुसार माधवनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 7 पर विश्राम बाबा सुधारन्यास कॉलोनी में दुगाड़ी नाला पुलिया से ऑटो अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया। ऑटो चालक ने कूद कर खुद को बचाया। गौरतलब है कि नगर निगम द्वारा यहां ढलान पर बड़ा ब्रेकर बना दिया गया है, जिससे वाहन अनियंत्रित हो जाते हैं।