
कटनी. रीठी क्षेत्र में संचालित अवंतिका शिशु विद्या मंदिर की स्कूल बस बिना टैक्स जमा किए सड़क पर दौड़ रही थी। स्कूल संचालक द्वारा विद्यार्थियों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा था। जिसका खुलासा गुरुवार को परिवहन अमले की कार्रवाई से हुआ है। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एमडी मिश्रा ने बताया कि गुरुवार को रीठी क्षेत्र में चलने वाले वाहनों की जांच की गई। 10 वाहनों के दस्तावेज चेक किए। बस क्रमांक सीजी07इ 3012 का 2लाख 75 हजार 500 रुपये टैक्स बाकी निकला। बस को जब्त करवाकर थाना परिसर रीठी में खड़ा कराया। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में परिवहन अमला मौजूद रहा।
इधर, यातायात अमले ने ऑटो रिक्शा के देखे दस्तावेज
शहर में धमाचौकड़ी मचा रहे ऑटो चालकों पर यातायात अमले ने कार्रवाई की। चालान बनाया। कुछ ऑटो रिक्शा को थाने में खड़ा कराया। इधर, कार्रवाई देख कुछ ऑटो चालकों ने रास्ता ही बदल दिया। दूसरे मार्ग से गंतव्य स्थान तक पहुंचे। यातायात प्रभारी अंजू लकड़ा ने बताया कि शहर की यातायात व्यवस्था को बिगाडऩे और बिना दस्तावेज के चलने वाले ऑटो रिक्शा की जांच की गई। गुरुवार अभियान के तहत मिशन चौक, कोतवाली तिराहा, दुर्गा चौक, पन्ना तिराहा, चांडक चौक सहित अन्य स्थानों पर ऑटो रिक्शा की जांच की गई। कई ऑटो रिक्शा चालकों के पास बीमा, फिटनेस और लाइसेंस संबंधी दस्तावेज नहीं मिले। इन ऑटो रिक्शा को जब्त किया गया। चालान काटे गए। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में यातायात अमले के लोग मौजूद रहे।
Published on:
19 Jan 2020 03:47 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
