30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रक से कुचलकर हुई क्लीनर की मौत को दो दिन तक दबाए रही बरही पुलिस, फिर सवालों में बरही पुलिस की कार्रवाई

बरही पुलिस की एक और सनसनीखेज कारगुजारी का मामला सामने आया है। एक ट्रक चालक ने क्लीनर को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। घटना बुधवार रात की है। जब बरही से रेत लेकर उचेहरा जा रहा ट्रक क्रमांक एमपी 53 एचए 1694 के चालक सत्यभान उबरा टोल नाका से गुजरा और रोड क्रॉस करते समय सतना जिले के उचेहरा थाना निवासी युवक समयलाल पिता रमई कोल (35) ट्रक के नीचे आ गया। उसकी मौत हो गई।

2 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Nov 02, 2019

Eight strands of breath broken in accidents

Eight strands of breath broken in accidents

कटनी. बरही पुलिस की एक और सनसनीखेज कारगुजारी का मामला सामने आया है। एक ट्रक चालक ने क्लीनर को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। घटना बुधवार रात की है। जब बरही से रेत लेकर उचेहरा जा रहा ट्रक क्रमांक एमपी 53 एचए 1694 के चालक सत्यभान उबरा टोल नाका से गुजरा और रोड क्रॉस करते समय सतना जिले के उचेहरा थाना निवासी युवक समयलाल पिता रमई कोल (35) ट्रक के नीचे आ गया। उसकी मौत हो गई। इधर घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर बरही पुलिस पहुंची, शव को पीएम के लिए भेजा। लेकिन सूचना किसी को नहीं दी। बरही पुलिस 24 घंटे से ज्यादा समय तक मामले को दबाए रही। मामले को रफादफा करने बरही पुलिस दो दिनों तक मामले को दबाए रखी और शुक्रवार को डीएसआर में प्रेस को जानकारी भेजी। बरही पुलिस की कार्यशैली के बाद मौत दबाने के आरोप लग रहे हैं। पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। बताया जा रहा है कि बरही पुलिस घटना के बाद मामले को दबाने के प्रयास में लगी रही। दो दिन बाद भी बरही थाना प्रभारी इतने बड़े घटनाक्रम से अपने आप को अनजान बताते रहे।

गरीबों पर दोहरीमार: आवास बने नहीं और 1299 हितग्राहियों के तैयार हो रहे बैंक ऋण प्रकरण, अभी मात्र 35 फीसदी ही हुआ काम

बगैर परमिट-फिटनेस के दौड़ रहा था वाहन
बता दे कि जिस वाहन से हादसा हुआ है वह नियम विरुद्ध तरीके से दौड़ रहा था। यह वाहन अंजुला पांडेय निवासी डांगा तहसील मझौली जिला सीधी के नाम से रजिस्टर्ड है। इस वाहन का 16 मई 18 से फिटनेस नहीं है। साथही 28 फरवरी 2015 से न तो बीमा कराया गया औरा नही परमिट है। इसके बाद भी वह फर्राटे भर रहा है। सवाल यह उठ रहा है कि जब यह वाहन सीधी का है तो सतना का व्यक्ति अपने होने का दावा क्यों कर रहा है।

छह की जगह पांच बजे पहुचेंगे सफाई कर्मचारी, नौ बजे तक अधिकारी करेंगे समीक्षा, बदलेगा शहर का नजारा

इनका कहना है
सतना के पिंकू सिंह का फोन आया था। वे अपना ट्रक होना बता रहे थे। ट्रक अपने ही हिरासत में है, लेकिन अभी जब्ती नहीं हो पाई है। जांच सहायक उप निरीक्षक गोपाल सिंह को मैंने सौंप दी है।
महेश मसराम, मेजर, बरही थाना।

मुझे महेश मेजर द्वारा कोई भी मर्ग डायरी नहीं दी गई और ना ही मैं इस मामले की जांच कर रहा। घटना के संबंध में वहीं बता पाएंगे कि कब, क्या घटना हुई है और क्या कार्रवाई कर कर रहे हैं।
गोपाल सिंह, एएसआइ, बरही।

मामले को नहीं दबाया जा रहा। गुरुवार को अजय सिंह के दौरे व शुक्रवार को शांति समिति की बैठक में व्यस्त था। इस मर्ग के संबंध में जानकारी नहीं है। महेश मेजर द्वारा जांच की जा रही है। वाहन जब्ती संबंधी कार्रवाई चल रही है।
राजेश दुबे, थाना प्रभारी, बरही।