कटनी. जिला पंचायत कार्यालय के सामने वीरान पड़ी पहाड़ी को पार्क के रूप में विकसित करने का निर्णय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जगदीश चंद्र गोमे ने लिया है। पहाड़ी को सुंदर पार्क के रूप में विकसित करने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए हैं। जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन आनंद पांडे को निर्देशित किया है कि पार्क को बेहतर ढंग से बनाया जाए। यहां पर इंपोर्टेड घास, पौधे, बेंच, इंस्ट्रूमेंट, झूले, फव्वारे व सोलर लाइट से प्रकाश की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा जाली से पार्क को व्यवस्थित किया जाए। पार्क के विकास को लेकर भी कार्रवाई शुरू हो गई है। पार्क में उगी झाड़ झनकारियों को काटकर अलग कर दिया गया है। पार्क साफ होते ही मिटटी डलवा कर आगे की कार्रवाई शुरू होगी। सीईओ ने कहा है कि दिसंबर माह के पहले-पहले तक इसे बना कर तैयार कर दिया जाए ताकि शहरवासियों को नया साल सेलिब्रेशन के लिए एक और बेहतर स्थान मिल सके। पार्क में आनंदम गतिविधियां हो सके इस बात को ध्यान में रखकर विकसित किया जाए। निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के नोडल अधिकारी मृगेंद्र सिंह, जिला समन्वयन आनंद पांडेय, अरविंद त्रिपाठी, अनंत दुबे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
एनसीडी प्रोग्राम में लापरवाही पड़ी भारी, दो सस्पेंड, 20 की रुकी एक-एक वेतनवृद्धि
पार्क में बनेंगे जिला पंचायत के मॉडल
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि पार्क में जिला पंचायत के माध्यम से संचालित योजनाओं के बेहतर मॉडल भी तैयार कराई जाए। इसमें सुंदर प्रसाधन, प्रधानमंत्री आवास, आंगनवाड़ी केंद्र, ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा चलने वाली गतिविधियां, ग्रामीण क्षेत्र के परिवेश में बेहतर जीवन यापन करने वाले आदिवासी परिवारों की झोपड़ी आदि को बनाया जाए ताकि पार्क में आने वालों की संख्या बनी रहे और एक खुशनुमा माहौल लोगों को मिल सके।
जनभागीदारी से करें काम
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि पार्क को विकसित करने में विभाग से कोई धनराशि ना खर्च की जाए। इसको जनभागीदारी से बेहतर बनाया जाए। विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी श्रमदान कर पार्क को विकसित करें। प्रतिदिन यहां पर बागवानी आदि के लिए मेहनत करें। पाक और कार्यालय सुरक्षित रहे इसके लिए चौकीदार की व्यवस्था करें। जनप्रतिनिधियों, ग्राम पंचायत के सचिवों, रोजगार सहायकों व जनप्रतिनिधियों से बात कर छोटी-छोटी पहल बेहतर काम करने का प्रयास करें।
इनका कहना है
कार्यालय के सामने पहाड़ी वीरान पड़ी हुई है। उसे पार्क के रूप में विकसित करने योजना बनाई गई है। शीघ्र ही इस दिशा में पहल शुरू की जाएगी, ताकि शहर वासियों के लिए एक बेहतर पार्क मिल सके।
जगदीश चंद्र गोमे , जिला पंचायत सीइओ