
स्टेट बैंक मुख्य शाखा का बंद दरवाजा, सील.
कटनी. कोरोना को लेकर शनिवार देरशाम बड़ी खबर आई। आइसीएमआर जबलपुर से आई रिपोर्ट में कटनी से एक साथ 6 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसमें झलवारा के रेलवे कर्मचारी के साथ ही एचडी मेमोरियल स्कूल के पीछे रहने वाले लोग भी शामिल हैं। सीएमएचओ डॉ. एसके निगम के अनुसार शनिवार रात आई रिपोर्ट में 43 लोगों की निगेटिव और 9 की रिपोर्ट प्रोसेस में है। 6 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद संबंधित क्षेत्र में एहतियान प्रयास के साथ ही उनके चैन में शामिल लोगों की पड़ताल शुरू कर दी गई है।
इधर, एक जुलाई को शाहनगर से नकदी लेने कटनी स्थित स्टेट बैंक मुख्य शाखा पहुंचे मैनेजर और सहयोगी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद शनिवार को मुख्य शाखा सील कर सैनिटाइज किया गया। प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि बैंक मैनेजर का इलाज पन्ना में चल रहा है और साथी कर्मचारी के बिहार स्थित घर चले जाने के बाद फोन पर सूचित कर इलाज करवाने कहा गया।
सर्वाधिक नमूने भी शनिवार को लिए
स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक के सर्वाधिक नमूने भी शनिवार को लिया गया। इसमें जिलेभर से 155 नमूने लिए गए। 77 नमूनों की जांच ट्रूनेट मशीन कटनी में हुई और 78 नमूने जांच के लिए आइसीएमआर जबलपुर भेजा गया। इसमें नमूने 47 बैंक कर्मचारियों के हैं।
रेलवे अलर्ट मोड में
झलवारा के रेलवे कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद रेलवे के अधिकारी अलर्ट मोड में आ गए हैं। बताया जा रहा है कि एरिया मैनेजर फील्ड विजिट कर कर्मचारियों से बात करेंगे और संदिग्धों को कोरोना जांच के लिए भेजेंगे।
Published on:
05 Jul 2020 01:36 am
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
