
Birdflu, Rapid Response Team, Investigation, Poultry, Veterinary Depar
कटनी। बर्डफ्लू के लगातार बढ़ते मामलों के बीच पशु चिकित्सा विभाग द्वारा गठित रैपिड रिस्पांस टीम के सदस्य मंगलवार दोपहर शहर की पांच दुकानों में पहुंचे और जांच की। मिशन चौक के समीप संचालित दुकानों में सफाई पर विशेष ध्यान देने कहा गया। टीम के सदस्यों ने कहा कि केरल, हैदराबाद व महाराष्ट्र सहित ऐसे शहर जहां बर्डफ्लू के मामले सामने आ रहे हैं वहां से मुर्गी नहीं मंगवाएं।
कम दाम की लालच में नहीं आएं
पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक डॉ. आरपीएस गहरवार और चिकित्सक डॉ. आरके सोनी ने दुकानदारों को बताया कि अन्य शहरों से मुर्गी की खरीदारी के दौरान दक्षिण भारत व अन्य शहरों से कम दाम में मुर्गी की लालच में नहीं आएं। वहां स्थिति गंभीर होने के बाद सरप्लस होने के बाद कम दाम में मुर्गी मिल सकती है। इससे खतरा भी बढ़ सकता है।
सरसवाही में दो मुर्गियों, विजयराघवगढ़ और ढीमरखेड़ा मेंं कबूतर व कौवों की मौत के बाद लिए नमूने
मंगलवार को जिलेभर में अलग-अलग स्थानों पर मुर्गी और अन्य पक्षियों की मौत की सूचना के बाद हडक़ंप की स्थिति निर्मित हो गई। सरसवाही में सुशील चक्रवर्ती के दो मुर्गियों की मौत के साथ ही विजयराघवगढ़ के धनेरीखुर्द गांव में कबूतर और ढीमरखेड़ा के नैगई में एक कौवा की मौत के बाद मौके पर पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी पहुंचे। नमूने लिए और जांच के लिए भोपाल भेजा गया।
Published on:
13 Jan 2021 05:44 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
