17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवक की बेरहमी से पिटाई : बाइकों पर सवार होकर आए बदमाश, किया युवक का ये हाल, वीडियो वायरल

- युवक के साथ मारपीट का वीडियो- 5 अज्ञात बदमाशों ने युवक को पीटा- मारपीट के बाद भाग खड़े हुए बदमाश- सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

2 min read
Google source verification
News

युवक की बेरहमी से पिटाई : बाइकों पर सवार होकर आए बदमाश, किया युवक का ये हाल, वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश में सरकार और पुलिस प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। आलम ये है कि, यहां दिनदहाड़े बदमाशों का खौफ आमजन पर बढ़ता जा रहा है। इसी की एक ताजा बानगी देखने को मिली सूबे के कटनी जिले में। यहां स्थित कोतवाली थाना इलाके के अंतर्गत आने वाली नई बस्ती में एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है। यही नहीं, इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे है।

आपको बता दें कि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि, मोटर साइकल पर सवार होकर आए 5 बदमाशों ने अचानक एक युवक के घर के पास अपनी गाड़ियां रोकीं और नजदीक ही खड़े युवक पर ताबड़तोड़ हमला शुरु कर दिया। इस दौरान बदमाशों ने न सिर्फ लात - घूसों से बल्कि, लोहे की रॉड तक से युवक की जमकर पिटाई की। इसके बाद एकाएक ही पांचों बदमाश अपनी बाइकों पर सवार होकर मौके से भाग निकले।

यह भी पढ़ें- शिक्षक ने 6वीं कक्षा के छात्र को बेरहमी से पीटा, पिटाई के निशान देख रह जाएंगे हैरान, केस दर्ज


बदमाशों में नहीं दिख रहा पुलिस का खौफ

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के संबंध में जब पुलिस से सवाल किया गया तो उनका कहना है कि, अबतक इस तरह के किसी भी मामले की शिकायत दर्ज नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि, वायरल हो रहा वीडियो कोतवाली थाना इलाके के अंतर्गत आने वाली नई बस्ती का और वीडियो में साफ देखा जा सकता है की मोटर साइकल से आए ये 5 युवक एक युवक को घेर कर मारपीट कर रहे और उनके हाथों में लोहे की रॉड और बैल्ट मौजूद है और पीड़ित युवक जैसे तैसे अपनी जान बचा कर दरवाजा बंद लिया और मारपीट कर रहे युवक अपनी मोटर साइकल से फरार हो गए। अब देखने वाली बात तो ये होगी कि, अब कोतवाली पुलिस उन बेरहम आरोपियों की खोज भी पाती है या नहीं ? हालांकि, सतानीय लोगों का तो यहां तक कहना है कि, शहर में हालात ऐसे हैं कि, अपराधियों के नजदीक अब पुलिस का कोई डर नहीं बचा है। यहां बदमाश आए दिन किसी पर भी बेधड़क हमला कर देते हैं।