27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस ने जांच में रोका कंटेनर, खोला तो सामने आया ये…

क्रूरतापूर्वक ले जा रहे थे गोवंश, पुलिस ने पकड़ा, 30 नग मवेशी जब्त कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification

कटनी

image

Mukesh Tiwari

Mar 12, 2020

Buffaloes were taken in containers

पकड़ा गया कंटेनर।

कटनी. कंटेनर में क्रूरतापूर्वक गोवंश की तस्करी करते फिर दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों के पास से 30 नग गोवंश जब्त कर पशु क्रूरता अधिनियम व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार रविवार की रात को होली पर्व को लेकर एसपी ने सभी थानों को रात में दो घंटे विशेष वाहन चेकिंग करने के निर्देश दिए थे। जिसमें झिंझरी में यातायात थाने के पास यातायात थाना प्रभारी राघवेन्द्र भार्गव व सूबेदार विनोद दुबे सहित बल वाहनों की जांच कर रहा था। उसी दौरान एक कंटेनर रोका और शंका होने पर उसकी जांच तो उसमें गोवंश (भैंस) भरी थीं। जिसकी सूचना माधवनगर पुलिस को दी गई। मौके पर थाना प्रभारी संजय दुबे, एसआइ सीके तिवारी व बल ने कंटेनर जब्त कर खुलवाया तो उसमें 30 नग भैंस निकली।

एप में कार देखकर किया सौदा, 65 हजार रुपये देने के बाद पिता व बेटे के साथ हुआ ये...

वाहन लेकर जा रहे अली बहादुर 30 वर्ष निवासी करनपुर थाना मुंढापांडा उप्र व आदिल खान 19 वर्ष निवासी रोशन बाग रामपुर उप्र से पुलिस ने पूछताछ की। जिसमें उन्होंने झिंझरी के पास से ही गोवंश को कंटेनर में भरने और उप्र ले जाने की बात बताई। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने पशुक्रूरता अधिनियम व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया। लगभग एक सप्ताह पूर्व भी माधवनगर पुलिस ने गोरक्षकों की सूचना पर एक कंटेनर से ले जा रहे 32 नग गोवंश पकड़े थे, जो जबलपुर से उप्र ले जाए जा रहे थे।