13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉक डाउन मिले बाहर घूमते, किसी ने खोल रखी थी दुकान, पुलिस ने किया ये काम…

तीन दिन में 22 पर मामला दर्ज, बिना कारण घूमने वालों के साथ दुकानदारों पर भी कार्रवाई

less than 1 minute read
Google source verification

कटनी

image

Mukesh Tiwari

Apr 03, 2020

police

police

कटनी. लॉक डाउन का पालन कराने के लिए पुलिस ने अब सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। पिछले तीन दिनों में पुलिस ने बिना कारण घूमने वालों व प्रतिबंध के बाद भी दुकान खोलने वालों के खिलाफ लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर मामले दर्ज किए हैं। पुलिस ने तीन दिन में 22 लोगों पर कार्रवाई की है। जिसमें से सबसे अधिक मामले माधवनगर पुलिस ने दर्ज किए हैं। माधवनगर पुलिस मंगलवार की रात को एक साथ 9 लोगों पर बिना कारण बाहर घूमने पर मामला दर्ज किया था। इसके अलावा एक अज्ञात पर भ्रांति फैलाने को लेकर और तीन अन्य लोगों सहित 13 के खिलाफ कार्रवाई की है। इसके अलावा शहरी क्षेत्र के रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र में पिछले तीन दिन में लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर आठ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है तो बरही पुलिस ने एक दुकान संचालक पर मामला दर्ज किया है।

घरों में लोगों को न हो परेशानी, संक्रमण के खतरे के बीच दे रहे सेवाएं..

बीच चौराहे दी सजा, बंद कराई मंडी
शहर में आवश्यक वस्तुओं को खरीदने निर्धारित समय के बाद भी घूमने वालों को अब पुलिस चौराहों व सड़कों पर सजा दे रही है। बुधवार की रात को कोतवाली पुलिस ने स्टेशन चौराहे में शाम से लेकर रात 10 बजे तक जांच की और बिना कारण निकलने वालों को बीच चौराहे में उठक-बैठक लगवाई। गुरुवार को मंडी में पुलिस बल तैनात रहा था और 10.30 बजे से दुकानदारों को दुकानें समेटना शुरु कर देने की बात कही। 11 बजते ही मंडी पूरी तरह से बंद करा दी गई तो कुठला पुलिस ने पुरैनी मंडी से लेकर कृषि उपज मंडी क्षेत्र, माधवनगर, एनकेजे व रंगनाथ नगर पुलिस ने लॉक डाउन का पालन कराने गुरुवार को सख्ती दिखाई।