21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में नौकरी के नाम पर 20 लाख की ठगी, नहीं सुनी जा रही पीड़ित की फरियाद

आरोपी को साथ लेकर घूमता रहा पीड़ित पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई।

2 min read
Google source verification
News

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में नौकरी के नाम पर 20 लाख की ठगी, नहीं सुनी जा रही पीड़ित की फरियाद

कटनी/ मध्य प्रदेश के कटनी स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में एलडीसी और यूडीसी के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से 20 लाख रुपये के ठगी का मामला सामने आया है। हैरानी की बात तो ये है कि, पीड़ित ने खुद ही ठगी के आरोपी को पकड़कर शहर के माधवनगर थाने शिकायत के लिये पहुंचा, बावजूद इसके पीड़ित की फरियाद न सुनते हुए आरोपी के खिलाफ जांच मात्र की भी कार्रवाई नहीं की गई। मजबूरन पीड़ित को ठगी करने वाले युवक को साथ लेकर छतरपुर जाना पड़ा। पुलिस आपसी लेनदेन बताकर इस मामले में कोई कार्रवाई करने से बच रही है।

पढ़ें ये खास खबर- PM आवास योजना का नहीं मिल रहा लाभ, पेड़ पर रहने को मजबूर परिवार

देखें खबर से संबंधित वीडियो...

इस तरह की 20 लाख की ठगी

जानकारी के अनुसार मूलचंद पटेल निवासी छतरपुर ने बताया कि, पन्ना के रहने वाले शुभम खरे ने डेढ़ माह पहले उसे बताया कि, वो आर्डिनेंस फैक्ट्री में नौकरी लगवा रहा है। इसके लिये उसने 10 लोगों से नौकरी लगवाने के लिए दस्तावेज मांगे हैं। रुपयों की बात की। कार्ड भी दिखाया है। युवक ने बताया वो फैक्ट्री में कार्य प्रबंधक है। आरोपी ने मूलचंद पटेल से भी नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख रुपये लिए हैं। पीड़ित के मुताबिक, आरोपी से उसकी मुलाकात पन्ना में हुई थी। बताया जा रहा है कि, आरोपी युवक उसे ऑफर लेटर भी दे चुका है। इसमें संदीप सोनी नामक युवक समेत एक अन्य आरोपी के शामिल होने का दावा भी किया जा रहा है।

पढ़ें ये खास खबर- बाढ़ के बाद नदी से निकल रहे चांदी के सिक्के, तेज बहाव के बीच नदी में गोते लगा रहे लोग


जब ज्वाइनिंग नहीं हुई तो शनिवार को तीन लोग कटनी आए। इसके बाद उन्होंने आरोपी युवक को बुलाया, लेकिन वो नहीं आया। फोन भी नहीं उठा रहा। रविवार को ठगी का शिकार हुए युवक फैक्ट्री पहुंचे, तो वहां उन्हें पता लगा कि, अभी फैक्ट्री में किसी तरह की नई भर्तियां हुई ही नहीं हैं। वो किसी तरह की ठगी का शिकार हुए हैं। इसपर, पीड़ित की ओर से फैक्ट्री अधिकारियों के कहने पर ही माधवनगर पुलिस को इस संबंध में सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि इसके बाद युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने लाई। बावजूद इसके आरोपी के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया गया।

पढ़ें ये खास खबर- 500 के लालच में गवाई मेहनत की कमाई, आप भी रहे अलर्ट


क्या कहती है माधवनगर पुलिस?

माधवनगर थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा ने बताया कि, पन्ना निवासी शुभम खरे के साथ रुपयों का कोई लेनदेन है। मूलचंद अपने साथियों के साथ थाने आया था। इसके बाद शुभम को लेकर छतरपुर चले गए हैं। यहां पर उन लोगों ने अब तक किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई है।