16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कक्षा 5वीं में 93.83 व 8वीं में 92.34 प्रतिशत बच्चों ने परीक्षा में मारी बाजी

class 5th and 8th result

3 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Mar 29, 2025

class 5th and 8th result

class 5th and 8th result

सफलता मिलने पर खुशी से झूमे बच्चे, टॉट-10 में कटनी जिला नहीं बना पाया जगह

कटनी. राज्य शिक्षा केंद्र स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शुक्रवार को कक्षा 5वीं व कक्षा 8वीं का परीक्षा परिणाम जारी किया गया है। जारी इस परिणाम में जिले के बच्चों ने भी बाजी मारी है। कक्षा 5वीं में 93.83 तो वहीं 8वीं में 92.34 प्रतिशत बच्चों ने सफलता अर्जित की है। हालांकि जिला टॉप-10 में जगह नहीं बना पाया है। हालांकि पास होने वाले बच्चों को बालिकाओं का प्रतिशत दोनों ही कक्षाओं में अधिक है। जैसे ही विभाग द्वारा दोपहर में परिणाम जारी किया गया तो बच्चे स्कूल के शिक्षकों, पोर्टल आदि के माध्यम से परिणाम जानने में व्यस्त रहे।
परीक्षा परिणाम की जानकारी लगते ही पास होने वाले बच्चे खुशी से झूम उठे। अभिभावकों ने मुंह मीठा कराया। दोनों ही कक्षाओं में अच्छा परिणाम आने पर शिक्षकों सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली है। अब सभी की बोर्ड के परीणाम पर निगाहें टिकी हुई हैं। शुक्रवार दोपहर जैसे ही परिणाम जारी हुआ तो बच्चों के संग अभिभावक भी रिजल्ट देखने जुटे रहे। हालांकि पोर्टल में खामी के कारण देरशाम तक बच्चों को परिणाम की जानकारी मिल पाई।

यह है कक्षा 5वीं का परिणाम
जानकारी के अनुसार कक्षा 5वीं में जिलेभर के 93.83 प्रतिशत बच्चों ने बाजी मारी है। 21 हजार 727 बच्चे दर्ज थे। इनमें से 19 हजार 996 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 18 हजार 763 बच्चे पास हुए हैं। ब्लॉकवार बात की जाए तो सबसे बेहतर परिणाम बहोरीबंद ब्लॉक का है। यहां पर 95.23 प्रतिशत बच्चों ने सफलता प्राप्त की है। बड़वारा ब्लॉक में 95.05 प्रतिशत, ढीमरखेड़ा में 93.47 प्रतिशत, रीठी ब्लॉक में 91.22 प्रतिशत व विजयराघवगढ़ ब्लॉक में 94.41 प्रतिशत बच्चों ने सफलता अर्जित की है। एए+ में 669 बच्चे शामिल हैं।

महाकुंभ में फेंका सोने की मोहर का जाल, अब फंसेे लोग, कटनी आकर हो रहे शिकार

आठवीं में भी रहा बेहतर प्रदर्शन
कक्षा आठवीं में भी विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। जारी परिणाम के अनुसार 23 हजार 495 दर्ज बच्चों में से 20 हजार 370 छात्र-छात्राओं ने इम्तिहान दिया। इसमें से 18 हजार 881 बच्चे पास हो गए हैं। जिले का परीक्षा परिणाम 92.34 प्रतिशत आया है। बड़वारा ब्लॉक में 94.15 प्रतिशत, बहोरीबंद में 95.10 प्रतिशत, ढीमरखेड़ा में 91 प्रतिशत, कटनी ब्लॉक में 92.4 प्रतिशत, रीठी ब्लॉक में 82.11 व विजयराघवगढ़ ब्लॉक के 92.66 प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं। एए+ स्कोर में 998 बच्चे शामिल हैं।

इस बार हाथी पर सवार होकर आएंगी माता रानी, बन रहे कई शुभ योग

पूर्व के वर्षों का भी रहा बेहतर परिणाम
इसी प्रकार पूर्व के वर्षों का भी बेहतर परिणाम रहा है। कक्षा 5 2023-24 में 22 हजार 86 बच्चों में से 21 हजार 675 पास हुए थे। इसी प्रकार 2022-23 में 21 हजार 154 से 20 हजार 759 बच्चे याने कि 98.13 प्रतिशत बच्चे पाए हुए थे। इसी प्रकार कक्षा 8 में वर्ष 2023-24 में 21 हजार 93 बच्चों में से 20 हजार 367 बच्चे व वर्ष 2022-23 में 20 हजार 782 बच्चों में से 19 हजार 910 बच्चे याने कि 95 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे।

वर्जन
राज्य शिक्षा केंद्र स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा परिणाम जारी किया गया है। कक्षा 5वीं में 93.83 व 8वीं में 92.34 प्रतिशत बच्चों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। असफल बच्चों को फिर से मौका मिलेगा। आगामी सत्र में परिणाम को और बेहतर करने के लिए शुरुआती दौर से ही मेहनत कराई जाएगी।
केके डहेरिया, डीपीसी।