15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुखद संयोगः टॉप-10 में दो बेटियां, एक नाम, एक शहर और एक जैसे नंबर

mp board result 2023- कटनी की दो बेटियों ने मध्यप्रदेश की टॉपर्स की लिस्ट में 9वां स्थान हासिल किया, दोनों बेटियों के नाम भी एक और नंबर भी...।

3 min read
Google source verification

कटनी

image

Manish Geete

May 25, 2023

katni-result1.png

यह है कटनी की श्रुति दुबे और श्रुति अग्रवाल।

coincidence. रिजल्ट आते ही बच्चों के कामयाबी के किस्से आने लगे हैं। मध्यप्रदेश के कई जिलों से लगातार खबरें आ रही हैं। 10वीं के रिजल्ट में खास संयोग देखने को मिला है। 10वीं की दो छात्राएं एमपी की टॉप मैरिट लिस्ट में आई हैं। दोनों ही कटनी की हैं और दोनों के नाम भी एक ही हैं और दोनों के नंबर भी एक जैसे हैं।


10वीं बोर्ड के रिजल्ट में यह अजब संयोग कटनी में देखने को मिला है। प्रदेश की टॉप-10 लिस्ट में शहर की दो बेटियों ने जगह बनाई है। दोनों ही प्रदेश की टॉप 10 सूची में 9वें स्थान दोनों ही बेटियां हैं, दोनों ही कटनी की हैं। दोनों के नाम भी एक जैसे ही हैं। दोनों के अंक भी एक जैसे हैं। 486 अंक के साथ श्रुति अग्रवाल पिता अमित अग्रवाल तिलक राष्ट्रीय स्कूल व 486 अंक के साथ टॉप 10 में आई हैं। वहीं श्रुति दुबे पिता आदित्य दुबे निगहरा हायर सेकेंडरी स्कूल ने भी इसी स्थान पर जगह बनाई है।

बेटियों का जलवा कायम

दसवीं में 59.32 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं जिसमें छात्राओं ने बाजी मारी है। 61.75 प्रतिशत बेटियों पास हुई है, तो वही बच्चों की का परिणाम 56.6 प्रतिशत रहा है। कक्षा दसवीं में 14632 विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था, 67 विद्यार्थी अनुपस्थित थे। 14570 ने इम्तिहान दिया, जिसमें से 5268 प्रथम, 3320 द्वितीय और 55 विद्यार्थियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। 1542 विद्यार्थियों की सप्लीमेंट्री आई है, जबकि 4385 बच्चे फेल हो गए हैं। कुल 8643 बच्चे पास हुए हैं।

जिले में यह है टॉपर

कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में टॉप 3 में 5 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है। प्रथम स्थान सत्यम कुमार काछी पिता उमेश काछी 484 अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह पुष्कर पब्लिक हाई सेकंडरी स्कूल के विद्यार्थी थे। इसी प्रकार प्रज्ञा परोहा पिता सुनील परोहा सुमन एक्सीलेंस स्कूल माधव नगर 481 अंक के साथ दूसरा स्थान व 480 अंक के साथ वशिष्ठ गुरु पुष्पेंद्र दास गुरु पूजा गुरु नोबेल हार्ट, मोहम्मद आरिफ पिता मोहम्मद अकील नजमा बी पुष्कर पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सहित सान्या कोरी पिता प्रकाश तुलसा कोरी एक्सीलेंस स्कूल माधव नगर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

12वीं में भी बेटियों का जलवा

कटनी जिले की 12वीं की मैरिट लिस्ट में 7 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है। कोमल असरानी पिता कमलेश असरानी शिकागो पब्लिक स्कूल 93.40 प्रतिशत अंक, अदिति पिता देवकरण सिंह राठौर ने भी 93.40 प्रतिशत अंक सरस्वती स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह भूमि जादवानी पिता सुनील जाधवानी तिलक राष्ट्रीय स्कूल 93 प्रतिशत अंक, शौर्या अग्रवाल पिता संतोष अग्रवाल सरस्वती स्कूल नई बस्ती 93 प्रतिशत अंक, आशीष पटेल पिता महेंद्र किड्स केयर स्कूल ने 93 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है। सानू रघुवंशी पिता धर्मेंद्र रघुवंशी एसीसी कैमोर 92.7 प्रतिशत अंक व आयुष तिवारी पिता अशोक 92.60 प्रतिशत अंक एक्सीलेंस स्कूल माधव नगर ने प्राप्त किया है।

दो बेटियां राज्य स्तरीय टॉप-10 में

कटनी की 12वीं की दो बेटियां भी पीछे नहीं रहीं। इन्होंने राज्य स्तरीय मैरिट लिस्ट में एक साथ जगह बनाई है। वाणिज्य संकाय में मुस्कान बजाज पिता विजय बजाज डायमंड स्कूल ने 476 अंक के साथ प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया है। इसी प्रकार हर्षिता बहलानी पिता संजय बहलानी शिकागो पब्लिक स्कूल ने 470 अंक के साथ प्रदेश में 10वां स्थान पाया है।