
मामले का खुलासा करते एसपी।
कटनी. माधवनगर थाना के पीरबाबा के पास ढाबा के बाहर ट्रक में हुई चालक की हत्या के मामले का खुलासा बुधवार को पुलिस ने कर दिया। मृतक के सहायक ने ही रंजिश के चलते उसकी हत्या की थी और उप्र भाग गया था। टीम ने उसे गिरफ्तार किया है। कंट्रोल रूम में मामले की जानकारी देते हुए एसपी ललित शाक्यवार ने बताया कि 22 सितंबर की सुबह पीरबाबा में एक ट्रक के अव्यवस्थित खड़े होने पर डायल 100 को जानकारी दी गई थी। जिसमें मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो ट्रक के केबिन में एक युवक का रक्तरंजित शव मिला। जिसकी शिनाख्त कागजों से ट्रक के चालक रामबाबू पिता हुबनारायण के रूप में की गई। घटना की जानकारी लगने पर मौके पर एएसपी संदीप मिश्रा, सीएसपी एमपी प्रजापति, माधवनगर थाना प्रभारी संजय दुबे और एफएसएल अधिकारी डॉ. अवनीश सिंह मौके पर पहुंचे। युवक की हत्या सिर में किसी वस्तु से सोते समय चोट पहुंचाकर की गई थी। मामले को लेकर टीम बनाई गई। जांच में मृतक के सहयोगी पर शंका के आधार पर एक टीम पुराठाकुर थाना लालगंज मिर्जापुर भेजी गई। जहां से सहायक कन्हैया यादव उर्फ दीपक 19 वर्ष को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। एसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य करने का प्रयास करता था और इसी के चलते रंजिश पर उसने मौका पाकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त राड जब्त की गई है।
ये रहे टीम में शामिल
मामले का खुलासा करने वाली टीम में थाना प्रभारी सहित एसआइ सेल्वाराज पिल्लई, एमएल करण, सीके तिवारी, प्रियंका राजपूत, एएसआइ दिनेश करौसिया, तीरथ तेकाम, मनोज कुड़ापे, लालजी यादव, अनिल सेंगर, वीरेन्द्र सिंह, आदर्श सिंह, रमाकांत तिवारी, रामेश्वर सिंह, रोहित सिंह, साइबर सेल के वरूणेन्द्र सिंह, अजय साकेत, सूरज मेहता शामिल रहे।
Published on:
26 Sept 2019 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
