
कांग्रेस नेता की गुंडागर्दी, चाय बनाने वाले गरीब को जमकर पीटा, तस्वीरें CCTV में कैद
कटनी. मध्य प्रदेश के कटनी में कांग्रेस नेता की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है। कांगेस नेता और उसके भाई ने पड़ोस में ही दुकान लगाने वाले एक गरीब चाय वाले की लात घूंसे से पिटाई कर दी। नेताजी और उसके भाई की ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कटनी में गुंडई की दम पर रौब कायम करने वाले दबंग कांग्रेस नेता शिवकुमार उर्फ जालिम यादव और उसके भाई भतीजे ने मिलकर एक गरीब चाय वाले पर टूट पड़े। मारपीट की ये वारदात बुधवार की देर शाम गांधी गंज में नेताजी घर के पड़ोस की बताई जा रही है , जहां जालिम यादव , कृष्णकांत उर्फ बल्लू यादव और अन्य ने मिलकर चाय वाले को लात घूंसों से जमकर पीट दिया।
पढ़ें ये खास खबर- नाबालिग से दुष्कर्म कर मरने के लिए कुएं में फैंका, इस तरह बची जान
कांग्रेस नेता की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, बैखोफ जालिम यादव खड़े होकर अपने भाई और भतीजे से चाय वाले को पिटवा रहा है। जैसे इन्हें कानून की कोई परवाह ही न हो। आपको बता दें कि, जालिम यादव कांग्रेस के नेता हैं जो कृषि उपज मंडी समिति उपाध्यक्ष सहित अनेक पदों पर रह चुके है । इनका और इनके भाइयों का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और आए दिन कोई न कोई वारदात को अंजाम देते रहते हैं। पीड़ित मनीष जेठवानी में मारपीट की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज करवाई है।
Published on:
16 Dec 2021 05:32 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
