CSC and PSC guards upset: कटनी जिले में सीएससी और पीएससी में गार्ड के रूप में कार्यरत कर्मचारियों को वेतन न मिलने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को दर्जनों गार्ड अपनी शिकायत लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे।
गार्डों का कहना है कि मार्च में ठेका समाप्त हो रहा है, जिसके चलते ठेकेदार ने उनकी तनख्वाह रोक ली है। खास बात यह है कि जिनके नाम पर ठेका था, उनकी मृत्यु हो चुकी है। वहीं, एक श्रवण कुमार चोकसे द्वारा शासन से एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि ले ली गई, लेकिन गार्डों को उनकी मेहनत की कमाई अब तक नहीं मिली। जिले में कार्यरत सभी गार्डों की सैलरी रुकी हुई है, जिससे उनके सामने आर्थिक संकट गहरा गया है। अब कर्मचारी प्रशासन से न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं।