
यहां तैयार किये जाते हैं भारतीय सेना के घातक हथियार, कितने घातक हैं ये जानिए
कटनी. ब्रिटिश राज की दासतां से देश को मिली आजादी की 75वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास से मनाने और इसमें आमजन की सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से आयुध निर्माणी इस्टेट परिसर के ईस्ट लैंड स्थित कम्यूनिटी हाल में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर 13 से 19 दिसंबर 2021 तक सार्वजनिक रक्षा उत्पाद प्रदर्शनी एवं भव्य गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
यंत्र इंडिया लिमिटेड, मुख्यालय के मार्गदर्शन और नवागत निर्माणी महाप्रबंधक विस्वजीत प्रधान के निर्देशन में रक्षा प्रदर्शनी की तैयारियां आयोजन समितियों द्वारा पूरे जोर-शोर से की जा रही हैं।
पढ़ें ये खास खबर- उत्तरी सर्द हवाओं का असर, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड
आयुध निर्माणी कटनी में बनते हैं ये हथियार
मालूम हो कि आयुध निर्माणी कटनी में सेना के उपयोग के लिए तैयार किए जाने वाले हथियारों के साजोसामान जैसे हैंड ग्रेनेड, स्मोक बम, फ्यूज माइन असेंबली, बोफोर्स के शेल का ड्राइविंग बैंड, इंडियन फील्ड गन के शेल, एके-47 व इंसास राइफल के कारतूस और स्माल आर्म्स के कप इत्यादि मेटलर्जिकल प्रोडक्ट का निर्माण किया जाता है। कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के लिए प्रदर्शनी स्थल पर एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है।
मुख्यालय के मार्गदर्शन और नवागत निर्माणी महाप्रबंधक विस्वजीत प्रधान के निर्देशन में रक्षा प्रदर्शनी की तैयारियां आयोजन समितियों द्वारा पूरे जोर-शोर से की जा रही हैं।
चमत्कार : लड़की के ऊपर से गुजर गई ट्रेन और खरोंच तक नहीं आई, हैरान कर देगा वीडियो
Published on:
18 Dec 2021 08:05 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
