7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनमानी: रजिस्ट्री में 20 फीट रास्ते का उल्लेख, फिर भी बंद किया जा रहा रास्ता

Demand for action against those who act arbitrarily

2 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Oct 25, 2024

Demand for action against those who act arbitrarily

Demand for action against those who act arbitrarily

निमिया मोहल्ला में सार्वजनिक रास्ता बंद किए जाने से बिफरे रहवासी, तहसील कार्यालय में पहुंचकर बताई समस्या

कटनी. शहर के उपनगरीय क्षेत्र निमिया मोहल्ला में मनमानी का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति द्वारा यहां पर रहने वाले दर्जनों परिवारों के सामने गंभीर समस्या खड़ी की जा रही है। वर्षों पुराने रास्ते को बंद किया जा रहा है। मार्ग बंद किए जाने से परेशान होकर दर्जनों की संख्या में बस्ती के रहवासी बिफर पड़े और बुधवार शाम तहसील कार्यालय पहुंचे। तहसीलदार व एसडीएम से मामले की जांच कराते हुए हुए न्याय की गुहार लगाई।
तहसीलदार को की गई शिकायत में पूजा शर्मा, संतोष बर्मन, बाबूलाल, अर्चना, चांदनी, पीयूष शर्मा, आदित्य शर्मा, विजय सोनी आदि ने बताया कि वे सभी मौजा ग्राम खिरहनी निमिया मोहल्ला के रहवासी हैं। यहां पर दर्जनों परिवार के लोग 20 साल से रह रहे हैं। यहां पर लोग आने-जाने के लिए कच्चे रास्ते का उपयोग करते हैं। लोगों की रजिस्ट्री में भी 20 फीट का कच्चा रास्ता दर्ज है। लोगों ने कहा कि लल्ला निषाद निवासी तिलक कॉलेज रोड के नाम पर खसरा नंबर 1299/25 रकवा 0.0540 हेक्टेयर है। लल्ला के द्वारा मनमानी करते हुए रास्ते को बंद करने की फिराक में है। यहां पर एक कुआं में बना है, जो शासकीय व खसरे में दर्ज है।

शहर का कपड़ा बाजार पहनावे की संस्कृति के साथ रिश्तों का बड़ा आधार

नियम विरुद्ध किया जा रहा रास्ता बंद
रिंकी धूरिया, रेनू गुप्ता, उमा, लक्ष्मी सिंह, दुर्गा, संजो, रूपाली शर्मा आदि ने कहा कि शासन के नियम के अनुसार लोगों के आवागमन का मार्ग बंद नहीं किया जा सकता, इसके बाद भी लल्ला निषाद द्वारा मनमानी की जा रही है। हेमलता सोनी ने भी शिकायत कर बताया कि लल्ला निषाद व उनके बेटे के द्वारा रास्ता रोककर कह दिया गया कि आप लोग यहां से आना-जाना नहीं करेंगे। कई परिवार के लोग इस मनमानी से परेशान हैं। पीडि़तों ने अधिकारियों से जांच कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

वर्जन
बस्ती के लोगों ने शिकायत की है। इस मामले में गुरुवार को पटवारी से जांच प्रतिवेदन मंगवाया गया है। रास्ता क्यों बंद किया जा रहा है, इसका जांच कराते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
वीके मिश्रा, तहसीलदार।