
एफसीआइ गोदाम में खड़े रहे खाद्य विभाग के अधिकारी, नान ने चावल सप्लाई की नहीं दी जानकारी
कटनी. हाल ही में प्रदेश के कई जिलों की उचित मूल्य की दुकानों में गुणवत्ताविहीन चावल सप्लाई होने का मामला सुर्खियों में रहा है। कटनी के एफसीआइ वेयरहाउस में भंडारित 600 मिट्रिक टन चावल की सप्लाई जिले सहित अन्य जिलों की राशन दुकानों के लिए होना है, लेकिन इसकी सप्लाई नियमों को ताक में रखकर की जा रही है। ऐसा ही एक मामला गुरुवार को सामने आया है। जानकारी के अनुसार कुठला क्षेत्र स्थित एफसीआइ वेयर हाउस में 600 मिट्रिक टन चावल भंडारित है। एलआरटी रैक (लांग रूट ट्रांसपोर्टेशन) टीकमगढ़, निवार, छतरपुर सहित अन्य जिलों व रैक गुना, शिवपुरी, इंदौर आदि सहित कटनी जिले की राशन दुकानों में होना है। गुरुवार को भी चावल की सप्लाई होनी थी। राशन दुकानों तक गुणवत्ता युक्त चावल पहुंचे इसको लेकर खाद्य विभाग के अधिकारी गुरुवार की शाम एफसीआइ वेयर हाउस पहुंचे तो वहां पर कोई जानकारी नहीं दी गई। खाद्य अधिकारियों की मानें तो एफसीआइ के कर्मचारियों की कार्यप्रणाली भी सवालों में है, यहां के कर्मचारी भी खाद्य विभाग के अधिकारियों को जानकारी देने से मना कर दे रहे हैं।
यह है नियम
पीडीएस में चावल सप्लाई के जो भी स्टैग नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा सिलेक्शन होता है। खाद्य विभाग का इंस्पेक्टर, नान कर्मचारी, वेयरहाउस कर्मचारी की मौजूदगी में ही सप्लाई होती है। लेकिन जिले में स्टैग सिलेक्शन नहीं कराया जाता है। इसके बाद कितनी मात्रा में राशन कब और कहां भेजा जा रहा है इसकी जानकारी भी खाद्य विभाग को देना होती है, इसके बाद भी नान द्वारा जानकारी नहीं दी जा रही। इस तरह की मनमानी का खेल चल रहा है।
इनका कहना है
गुरुवार को एफसीआइ गोदाम से चावल की सप्लाई पीडीएस के लिए होनी थी। लेकिन इसकी जानकारी नहीं दी गई। जिला प्रबंधक नान द्वारा फोन भी नहीं उठाया गया, जबकि मौके पर कर्मचारियों से बात की जा रही थी। ऐसे में गुणवत्तायुक्त चावल के रिसाइकिल होने की संभावना है। इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया है।
केएस भदौरिया, सहायक आपूर्ति अधिकारी खाद्य विभाग।
Published on:
26 Sept 2020 09:50 am
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
