
drm arrived here at the station where no officer has ever been
कटनी. मुख्य रेलवे स्टेशन में नाबालिग से गैंगरैप का मामला सामने आने के बाद शुक्रवार को डीआरएम डॉ. मनोज सिंह रेलवे स्टेशन पहुंचे। आते ही स्टेशन में उन बोगियों का निरीक्षण किया जहां गैंगरैप की वारदात हुई। इसके बाद बंद कमरे में आरपीएफ, जीआरपी व स्थानीय अफसरों से चर्चा कर स्टेशन का निरीक्षण शुरू किया। प्लेटफार्म क्रमांक १ पर पार्सल ऑफिस के आसपास खाली पड़े एरिया व टूटी बाउंड्रीवाल से हो रहे अवैध प्रवेश को रोकने के लिए कहा। निर्देश दिये कि बाउंड्रीवाल बनाकर अवैध प्रवेश बंद करें। यात्रियों की सुरक्षा और बढ़ाओ तथा मुस्दैती से जवान ड्यूटी करें। डीआरएम स्टेशन के उन स्थानों पर भी पहुंचे जिनकी लंबे समय से अफसरों ने सुध नहीं ली थी। टीसी रेस्ट हाउस सहित कोढ़ी मोहल्ला बस्ती से लगी बाउंड्रीवाल टूटी देखकर डीआरएम ने उसे तुरंत बंद करवाने कहा। पुराने वॉशिंग पिट में अनुपयोगी कमरों को सुरक्षित करने के लिए कहा।
डीआरएम ने कहा कि ये कमरे अपराधियों के लिए सुरक्षित स्थान बन सकते हैं, जिसमें वे किसी भी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। प्लेटफार्म १ पर खड़े इंजन के गेट बंद न होने पर डीआरएम ने कहा कि इस तरह से तो कोई भी इसमें प्रवेश कर जाएगा। इसे लॉक करके ही खड़ा करवाएं। इस दौरान स्टेशन प्रबंधक संजय दुबे, जीआरपी टीआई डीपी चड़ार, आरपीएफ निरीक्षक दिनेश सिंह सहित अन्य अफसर मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान सफाईकर्मियों ने वेतनवृद्धि की मांग को लेकर डीआरएम से शिकायत की। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि ठेका कंपनी कम वेतन का भुगतान कर रही है।
ये भी दिए निर्देश
- स्टेशन के सभी आउटर्स पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था करें।
- आउटर पर आरपीएफ व जीआरपी के जवान तैनात किये जाएं, जिससे घटनाओं पर अंकुश लग सके।
- अनाधिकृत प्रवेश पर कड़ी कार्रवाई करें।
- स्टेशन में खड़े अतिरिक्त कोच व रैक को बंद करके रखा जाए।
गैंगरैप की वारदात पर डीआरएम ने कहा...
यात्रियों का ऐसी घटनाओं से टूटता है स्टेशन में सुरक्षा का विश्वास
कटनी. गैंगरैप की वारदात को लेकर डीआरएम ने कहा कि यह बड़ी दुखद घटना है। कटनी जैसे स्टेशन पर यदि ऐसी घटना दिनदहाड़े हो रही है तो इससे यात्रियों का स्टेशन में सुरक्षा को लेकर विश्वास टूटता है। लापरवाही कहां हुई है और किसकी है, इसकी जांच चल रही है, लेकिन यात्रियों की सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्टेशन में सीसीटीवी कैमरों को लेकर उन्होंने कहा कि जल्द ही कैमरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। कटनी जैसे बड़े स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए हमारे पास पर्याप्त संसाधन हैं।
Published on:
17 Jul 2018 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
