
नशे में धुत कार चालक पुलिसकर्मी ने रांगसाइड घुसकर राहगीरों को मारी टक्कर, कई घायल, VIDEO
कटनी. मध्य प्रदेश के कटनी जिले के अंतर्गत आने वाले रंगनाथ थाना इलाके के महाजन टाल के पास तेज रफ्तार अल्टो कार जिसे एक वर्दीधारी पुलिसकर्मी ग़लत दिशा में चलाते हुए सामने से आ रहे मोटरसाइकिल चालक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही मोटरसाइकिल चालक के साथ बैठे साथी तो गंभीर रूप से घायल हुए ही, साथ ही सड़क किनारे खड़ी गाड़ियां भी दुर्घटना ग्रस्त हुई हैं।घटना स्थल पर भीड़ जमा हो गई और एम्बुलेंस 108 बुलवाकर जिला अस्पताल भेजा गया।
घटना की जानकारी लगते ही रंगनाथ थाना पुलिसबल मौके पर पहुंचा और तत्काल ही घायलों को अस्पताल भेजने का कार्य शुरु किया। यही नहीं, दुर्घटनाग्रस्त मोटर साइकिलों को लोडर की मदद से थाने पहुंचाया गया। इस दौरान पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले नशे में धुत पुलिसकर्मी के दोष को छुपाने का भी प्रयास किया। घटना स्थल से कार को छुपाने और हटाने का कार्य भी किया गया। इसके कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। पत्रिका को मिले एक वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि, पुलिसकर्मियों द्वारा दुर्घटना को अंजाम देने वाली कार को पुलिसकर्मियों द्वारा धक्का लगाकर अंधेरी गली में छिपाने का प्रयास किया गया है।
दूसरी कार में सवार होकर मौके से भाग निकला नशे में धुत पुलिसकर्मी- प्रत्यक्षदर्शी
वहीं, घायलों के साथ साथ मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि, दुर्घटना को अंजाम देने वाली अल्टो कार पुलिसकर्मी चला रहा था जो घटना के दौरान वर्दी पहना था और भीड़ ने कार चालक को घेरा तब नशे में धुत्त कार चालक हिलते - ढुलते कार से बाहर निकला और दूसरी कार में सवार होकर मौके से फरार हो गया।
घायलों का आरोप
घायलों के परिजन और घायलों ने बताया कि, कार एक पुलिस वाला चला रहा था। सिर्फ यही नहीं की वो वर्दी पहने होने के बावजूद नशे में इतना धुत था कि, उसने कार रांग साइड पर डाल दी थी। साथ ही, सामने से आ रहे वाहनों को भी टक्कर मारते हुए कई लोगों को घायल किया है।
Published on:
03 Dec 2022 06:27 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
