कटनी. शिक्षक सिर्फ बच्चों के भविष्य निर्माता Transfer teacher ही नहीं होते बल्कि अच्छे शिक्षक बच्चों के लिए माता-पिता और दोस्त से भी कम नहीं होते। जिनसे बच्चे बिछड़ते हैं तो कुछ ऐसा ही नजारा सामने आता है। Education Department शिक्षक के तबादले से दुखी छात्र अपने आप को नहीं रोक पाऐ। गुरु और शिष्य के इस अनोखे रिश्ते की यह तश्वीर काफी चर्चित हो रही है। मामला ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के तिलमन मिडिल स्कूल का है। जािं पर शनिवार को एक अलग तस्वीर सामने आई है। बच्चों का अपने मास्साब के प्रति कितना गहरा लगाव था इसका नजारा शिक्षक के तबादले के बाद दिखा। तिलमन माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षक मंगलदीन पटेल का स्थानांतरण अन्यत्र हो गया है। जब बच्चों को तबादले की जानकारी लगी तो छात्र अपने आप को नही रोक पाए। अपने मास्साब से बिछडऩे के गम में लिपट लिपटकर विलाप करने लगे। बच्चों के इस स्नेह को देखकर शिक्षक की भी आंखें डबडबा आईं और वह भी विलख पड़े। बता दें कि शिक्षक ने बच्चों को बेहतर शिक्षा दे रहे थे। यहां के बच्चों ने जिले का नाम रोशन कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर बिदाई समारोह के वीडियो वायरल होते हैं जिसमे बिदा होने वाले के आंखों में में आंसू आ जाते हैं, लेकिन कटनी में ढीमरखेड़ा ब्लॉक के झिन्नापिपरिया संकुल के तिलमन स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें एक स्कूल के नन्हे छात्र अपने शिक्षक से लिपटकर रो रहे हैं। साथ मे शिक्षक भी फूट फूटकर रोते हुये दिखाई पड़ रहे हैं। दरअसल इस शिक्षक का स्थानांतरण हो गया। वे स्कूल छोडऩे से पहले अपनी कक्षा के छात्रों से मिलने आये थे और उन्हें बच्चों के प्रेम ने रोने को विवश कर दिया।
आलंपियाड में बच्चों ने किया बेहतर प्रदर्शन
शिक्षक मंगलदीन बच्चों के चहेते सिर्फ और सिर्फ इसलिए बने कि वे विद्यार्थियों की अपने बच्चों की तरह देखभाल करते थे। पढ़ाई में हमेशा बच्चों को क्षेत्र में आगे रखा। 2017-18 में स्कूल के बच्चों का चयन गणित ओलंपियाड में हुआ। स्कूल के 11 बच्चे चयनित हुए थे। इस पर तत्कालीन कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने शिक्षक को विशेष रूप से सम्मानित किया था। खास बात यह है कि शिक्षक मंगलदीन बच्चों को बड़े चाव से पढ़ाते हैं, ताकि बच्चे उसे आसानी से अपने दिमाग में बैठा लें और सीख सकें। शिक्षक ने रेखा गणित को कभी भी स्कूल के अंदर नहीं पढ़ाया। ग्राउंड के बाहर धागा, रस्सी, कील लेकर कोण, आयत, वर्ग, चतुर्भुज, घन सहित संपूर्ण रेखा गणित का प्रयोगिक अध्ययन कराते हैं।
देश के दुश्मनों पर रडार से मिसाइल दागेगी कटनी की बेटी, वीडियो में देखें कैसे बढ़ाया बारडोली का मान
लोगों ने कहा रुकना चाहिये तबादला
जैसे ही शिक्षक के तदाबले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और लोगों ने बच्चों और शिक्षक के प्रति अटूट प्रेम को देखा तो हर कोई भावुक हो गया। पत्रिका कटनी पेज पर भी लोगों ने वीडियो को देखा और शिक्षक की मुक्तकंठ से सराहना की। लोगों ने यह भी बात रखी कि शिक्षक ने अपने कर्तव्य से बच्चों का दिलजीता है। बच्चों का प्रेम बताता है कि वाकई में बच्चे अपने शिक्षक को नहीं छोडऩा चाहते। इसको लेकर लोगों ने कहा कि मास्साब का तबादला रुकना चाहिए। जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग को बच्चों के हित को ध्यान में रखते हुए तबादला निरस्त करने का निर्णय लेना चाहिए।
लोगों ने बताया मिसाल
हाल ही में बड़वारा माध्यमिक शाला स्कूल में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें प्रधानाध्यापक की गैरमौजूदगी में अतिथि शिक्षक की उपस्थिति में स्कूल के चपरासी द्वारा बच्चों की बेदम पिटाई की गई, इस वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने से लोग व्यवस्था को कोसते नजर आए। वहीं जब लोगों ने तिलमन स्कूल के नजारे को देखा तो कहा कि वाकई में शिक्षक और बच्चों के प्रति यह प्रेम जिले के लिए किसी मिसाल से कम नहीं है। ऐसे ही हर स्कूल के शिक्षकों को बच्चों के प्रति भाव होना चाहिए। बच्चों को ऐसी तालीम देनी चाहिए कि वह उम्रभर उसे याद रखें।
इनका कहना है
पत्रिका कटनी के फेसबुक पेज सोशल मीडिया ग्रुप पर मैंने शिक्षक के तबादले के बाद बच्चों को रोते हुए देखा है। शिक्षक भी भावुक नजर आए। यह क्षण हर किसी को भावुक कर देना वाला है। इसमें देखा जाएगा कि शिक्षक का तबादला जिला शिक्षा विभाग व राज्य स्तर पर हुआ है। बच्चों के प्रिय शिक्षक उसी स्कूल में रहें इसके लिए पहल की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी यदि तबादला निरस्त करने के लिए प्रतिवेदन देते हैं तो जरुर इसपर विचार किया जाएगा। मेरे जिले के सभी शिक्षकों से यही कहना है कि वे बच्चों को अच्छी शिक्षा दें, ताकि उनका भविष्य संवरे और वे जिले का नाम रोशन कर सकें।
शशिभूषण सिंह, कलेक्टर।