
इस बार भी सादगी से मनाया जएगा ईद मिलादुन्नबी का त्योहार, नहीं निकलेगी वाहन रैली
कटनी। 19 अक्टूबर को मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा ईद मिलादुन्नबी का पर्व मनाया जाएगा। कोविड-19 इनके चलते पिछली साल की तरह इस साल भी मध्य प्रदेश के कटनी में त्यौहार सादगी से मनाने का निर्णय लिया गया है। मुस्लिम धर्मावलंबियों ने इस समय ये निर्णय लिया है कि वाहन रैली नहीं निकाली जाएगी।
हालांकि दोपहर 2 बजे से दिलावर चौक से जुलूस निकलेगा। आयोजन को लेकर के कोतवाली थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। सभी को कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए ईद मिलादुन्नबी मनाने के लिए कहा गया। इस दौरान समाज के लोगों ने जानकारी दी कि, दिलावर चौक से जुलूस निकलेगा।
इन मार्गों से गुजरेगा जुलूस
दिलावर चौक से शुरू होकर यासीन होटल, डॉ पाठक गली, आजाद चौक, मिशन चौक, अहिंसा तिराहा, कपड़ा बाजार, सुभाष चौक कचहरी चौक होते हुए अंजुमन इस्लामिया स्कूल में संपन्न होगा वहां पर कार्यक्रम का आयोजन होगा। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। शांति समिति की बैठक में तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, नगर पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला, कोतवाली टीआई अजय सिंह ने आवश्यक निर्देश दिए।
Published on:
18 Oct 2021 09:20 pm
बड़ी खबरें
View Allमध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
