22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेसबुक वाला प्यार..शादी करने MP से UP पहुंची प्रेमिका, पहली नजर में ही प्रेमी ने किया शादी से इंकार

प्रेमी के शादी से इंकार करने पर थाने पहुंचकर प्रेमिका ने किया हंगामा, बोली-शादी कराओ नहीं तो जहर खा लूंगी...

2 min read
Google source verification
facebook_love.jpg

कटनी की रहने वाली एक लड़की को फेसबुक पर यूपी के बांदा में रहने वाले लड़के से प्यार हो गया। दोनों के बीच फेसबुक पर लंबी बातचीत होने लगी और फिर एक दिन अचानक लड़की प्रेमी के घर बांदा पहुंच गई। लेकिन जैसे ही प्रेमी युवक ने प्रेमिका को देखा तो पहली ही नजर में उससे शादी करने से इंकार कर दिया। इसके बाद प्रेमिका शादी कराने की जिद लेकर थाने पहुंची और वहां भी जमकर हंगामा किया। आखिर ऐसी क्या वजह थी कि प्रेमी ने शादी से इंकार किया चलिए बताते हैं आपको...


जब लड़की प्रेमी के घर बांदा पहुंची तो प्रेमी ने देखा की लड़की की मांग में सिंदूर भरा हुआ है उसके हाथों में चूड़ियां हैं और गले में मंगलसूत्र तो वो समझ गया कि वो पहले से शादीशुदा है। इसलिए उसने पहली नजर में ही शादी करने से इंकार कर दिया। इधर लड़की प्रेमी से शादी करने की जिद में कटनी से पति को छोड़कर आई थी वो हर हाल में प्रेमी से शादी करना चाहती थी। प्रेमी युवक का ये भी कहना है कि युवती ने उससे शादीशुदा होने की बात छिपाई है और खुद को कुंवारी बताया था।
यह भी पढ़ें- बीमा क्लेम के लिए बीवी ने पति पर चढ़ाई कई बार कार, क्राइम सीरियल से भी खौफनाक साजिश


प्रेमी ने जब शादी से इंकार किया तो प्रेमिका पुलिस थाने पहुंच गई और प्रेमी से शादी करने की जिद पकड़ ली। थाने में ही युवती ने ये भी धमकी दी कि अगर पुलिस ने उसकी शादी प्रेमी से नहीं कराई तो वो जहर खाकर आत्महत्या कर लेगी। इसके बाद पुलिस ने उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें से जहरीला पदार्थ भी मिला। लड़की को पुलिस हेल्थ चेकअप के लिए जिला अस्पताल भी ले गई, इसी के साथ उसे हिरासत में रखा गया है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: हार्वेस्टर के सामने बैठी महिला तो लेडी पटवारी ने कहा चढ़ा दो इसके ऊपर...