scriptतरकीब बनी वरदान, किसान को मिल रहा तरबूज-खरबूज से लाखों रुपये का मुनाफा | Farmer's Watermelon, Melon Farming in katni | Patrika News
कटनी

तरकीब बनी वरदान, किसान को मिल रहा तरबूज-खरबूज से लाखों रुपये का मुनाफा

हर फसल के लिए खेत को बना रहे अनुकूल, मुनाफा भी मिल रहा खूब

कटनीMay 21, 2019 / 11:31 am

balmeek pandey

Farmer's Watermelon, Melon Farming in katni

Farmer’s Watermelon, Melon Farming in katni

कटनी. कहते हैं यदि मन में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो आप अपने काम से मिसाल बन सकते हैं। ऐसा ही कुछ कर दिखा रहे हैं बहोरीबंद ब्लॉक अंतर्गत तेवरी निवासी किसान पुरषोत्तम सिंह ठाकुर। जो एक बार फिर किसानों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं हैं। जिले में गर्मी के सीजन में किसान खेतों को खाली छोड़ देते हैं। बहुत कम ऐसे किसान हैं जो मूंग-उड़द या फिर सब्जी उगाते हैं। लेकिन किसान पुरषोत्तम सिंह एक साल में न सिर्फ दो बल्कि तीन से चार फसलें ले रहे हैं। इस बार उन्होंने फिर से नया प्रयोग किया और उसमें अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं। किसान ने ठंड के सीजन में एटलांटिक आलू की खेती की। कान्ट्रेक्ट वाली आलू की खेती के बाद खेत में तरबूज, खरबूजा और ककड़ी उगाई और अब उसे बेचकर लाखों रुपये का मुनाफा कमा रहे हैं। किसान के खेत में हो रही अच्छी पैदावार को देखने के लिए दूर-दूर से किसान भी पहुंच रहे हैं। खास बात तो यह है कि लागत से दो से तीन गुना अधिक मुनाफा हो रहा है।

ड्रिप पद्धति को अपनाया
तेवरी निवासी किसान पुरषोत्तम सिंह ठाकुर ने बताया कि पिछले साल छोटा सा प्रयोग किया था। पहले प्रयोग में बेहतर परिणाम मिलने पर इस साल इसे पांच एकड़ में प्रयोग किया है। जिसमें अच्छी खासी आमदनी हो रही है। फरवरी माह में जैसे ही आलू तैयार होने वाला था कि जनवरी माह में नर्सरी तैयार कर ली गई थी। ड्रिप पद्धति से तरबूज, खरबूजा और ककड़ी को तैयार किया। तरबूज तीन एकड़ में लगाए हैं। इसके अलावा डेढ़ एकड़ में खरबूजा और खीरा एक एकड़ में तैयार किया है। खरबूजा में किसान ने एक एकड़ में 40 से 50 हजार रुपये की लागत लगाई है। इसमें किसान एक एकड़ में एक से डेढ़ लाख रुपये का मुनाफा कमा रहे हैं। वहीं तरबूज में की खेती में एक एकड़ में 30 से 40 हजार रुपये की लागत लगाकर प्रति एकड़ एक लाख रुपये एकड़ का मुनाफा होने का बात बताई है। 25 हजार खीरा में खर्च कर लगभग 50 हजार रुपये की मुनाफा कमाया है।

वैज्ञानिकों की ली सलाह
खास बात यह है कि किसान स्वीटकॉर्न, सब्जी की खेती सहित अन्य जैविक उत्पादन में कृषि विशेषज्ञों की सलाह से ही काम करते हैं। इस बार गर्मी की खेती में कृषि वैज्ञानिक अशोक सिंह के मार्गर्दशन में खेत में तरबूज और खरबूजा की फसल को तैयार किया। दोनों फसलें बढिय़ा तैयार भी हुई और अब इससे किसान को बढिय़ा आमदनी हो रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो