कटनी. सूदखोरों का जाल शहर से गांव तक न सिर्फ फैला है बल्कि अब ब्याज व रकम वसूली के लिए खुलेआम गुंडागर्दी पर उतारू हो गए हैं। जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे पूरे जिले में सनसनी फैल गई है। सूदखोरों ने एक विधवा व उसके पुत्र के बेदम मारपीट की। इसमें महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। इस विवाद के चलते गुस्साए ग्रामीणों ने आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया है। जिसके बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और जिला पुलिस बल सहित एसएएफ को मोर्चा संभालना पड़ा। घटना बरही थाना क्षेत्र के बिचपुरा गांव की है। मारपीट, आगजनी के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बरही पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बिचपुरा गांव व खन्ना बंजारी स्टेशन के बीच छिदिया टोला बसा है। यहां पर पारधी समुदाय के लोग रह रहे हैं। बिचपुरा निवासी असरथ कोल ने 4-5 साल पहले पारधी सुरैया बाई से 35 से 40 हजार रुपये उधार लिए थे। बताया जा रहा है कि पारधी परिवार 15 से 20 प्रतिशत तक ब्याज की वसूली कर रहा था। जिसको लेकर असरथ परेशान था। ब्याज की रकम चुकाते-चुकाते, व बीमारी के चलते तीन माह पहले उसकी मौत हो गई।
खेत में शुरू हुआ विवाद
पुलिस ने बताया कि असरथ का खेत पारधियों के मोहल्ले के पास है। असरथ की पत्नी असिया बाई (42) सुबह खेत गई थी। महुआ का झाड़ था उसी की लकड़ी अजोस नाम का पारधी, उसकी मां सुरैया बाई व परिवार लोग रुपये न देने पर उठाकर ले गए। असिया बाई ने देखा तो आपत्ति दर्ज कराई। इस पर विवाद शुरू हो गया। अजोस ने कहा कि पति ने कर्ज में रुपये लिए हैं वह दे दो और विवाद खत्म करो। पत्नी ने कहा कि जिसको दिए हो उसी से लो। तो अजोस ने असिया बाई व उसके पुत्र भीम (22) पर लाठी से हमला कर दिया। पारधी अजोस ने महिला के सिर और कमर पर वार कर दिया। इसमें दोनों को गंभीर चोट आईं। दोनों किसी तरह जान बचाकर भागे और बरही थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। असिया बाई की शिकायत पर बरही पुलिस ने धारा 294, 324 323, 506 का अपराध कायम हुआ। मुलाहजा कराने की प्रक्रिया शुरू की।
ग्रामीणों में भड़का आक्रोश
असिया बाई व उसके पुत्र के साथ मारपीट करने पर परिजन व ग्रामीण भड़क गए। गांव के लोग एकत्रित होकर पारधियों की बस्ती में पहुंचे। ब्याज वसूली व रुपयों की मांग करने वाले अजोस व उसके परिवार सहित बस्ती में हमला बोल दिया। दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। जमकर तोडफ़ोड़ की और गुस्साई भीड़ ने पारधियों के डेरा व घरों में आग लगा दी। विवाद को बढ़ता देख पारधी समुदाय के पुरुष भाग गए, कुछ महिलाएं वहीं पर ठहरी रहीं। अजोस की मां सहित अन्य के साथ मारपीट की। पारधियों की शिकायत पर व अजोस की मां की रिपोर्ट पर बरही पुलिस ने ग्रामीणों के खिलाफ धारा 294, 323, 324, 506, 427, 436 का मुकदमा दर्ज किया है।
खास-खास:
– दो दिनों से है बस्ती में तनाव का माहौल, एक दर्जन से अधिक जवान गांव में किए गए हैं तैनात, गांव की हर गतिविधि पर रखे हुए हैं नजर।
– बरही में एक्सरा न होने व हालत में सुधार न होने पर असिया बाई को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है।
– बताया जा रहा है कि पारधी अजोस की मां ब्याज में चलाती है रुपये, कई गुना वसूलती है ब्याज, क्षेत्र में फैला है मकडज़ाल।
– ग्रामीणों का आरोप कि पारधी फर्जी नागमणि, नकली सोनी, लूटपाट व गड़ाधन के नाम पर करते हैं लूटपाट, शराब बनाते हैं, बकरी चोरी सहित करते हैं मारपीट।
– ग्रामीणों का आरोप क्षेत्र में पारधी समुदाय के लोग करते हैं वन्य प्राणियों का शिकार, गांव में धीरे-धीरे बढ़ रही है इनकी संख्या।
इनका कहना है
बिचपुरा गांव में कर्ज के रुपये मांगने और लकड़ी चुराने को लेकर विवाद हुआ है। पारधी ने मृतक कर्जदार की पत्नी व बेटे से मारपीट की है। इसके बाद गुस्साए परिजन व ग्रामीणों ने पारधियों से भी मारपीट की है। बस्ती में आग लगा दी है। दोनों पक्षों की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है। मामला कर्ज देने व ब्याज व रुपये वसूली को लेकर जुड़ा है।
राजेश दुबे, थाना प्रभारी बरही।