कटनी. कोयला लेकर पावर हाउस जा रही मालगाड़ी एक डिब्बे में अचानक आग लग गई। सोमवार सुबह बीना की ओर कोयला लेकर जा रही एक मालगाड़ी से धुआं उठता देख कटनी के स्टेशन मास्टर ने हरदुआ रेलवे स्टेशन मास्टर को सूचना दी। वहां मालगाड़ी को रोकी गई। रेल पुलिस की मदद से कटनी से फायर बिग्रेड का वाहन बुलवाया गया और दमकल कर्मियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। डिप्टी एसएस राजीव रंजन ने बताया कि आग पर काबू पाने के बाद मालगाड़ी को आगे के लिए रवाना किया गया।

कोयला लोड मालगाड़ी न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) से गुजरी थी। एनकेजे यार्ड में मालगाड़ी निरीक्षण की व्यवस्था है। जानकारों का कहना है कि इस मालगाड़ी के निरीक्षण में एनकेजे में लापरवाही बरती गई और वहां से रवाना होते ही कटनी में धुआं उठता देख आगे हरदुआ में रोककर कटनी से दमकल बुलवानी पड़ी। कटनी से फायर ब्रिगेड वाहन रवाना करने और आग पर काबू पाने में ज्यादा समय लगा। इस दौरान ट्रेनों की आवाजाही पर भी असर पड़ा।