
मुन्ना भाई एमबीबीएस से मिले शिवराज, सड़क पर बैठकर लगाई चाय की चुस्की, VIDEO
कटनी. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मामा शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में शिवराज सिंह चौहान जनता के बीच बैठ कर चाय की चुस्कियां लेते हुए लोगों से बातचीत कर रहे हैं। बता दें कि सामने आया वीडियो मध्य प्रदेश के कटनी शहर का है। जहां वो देर रात जनता के बीच पहुंचे और लोगों से चाय पर चर्चा की।
आपको बता दें कि बुधवार रात को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कटनी पहुंचे थे। यहां स्टेशन जाते समय पास में स्थित मुन्ना भाई एमबीबीएस नामक की चाय की दुकान पर रुके। यहां वो गर्म चाय की चुस्कियां ले ही रहे थे कि अचानक आसपास से गुजरने वाले लोगों की नजर उनपर पड़ गई। देखते ही देखते उनसे बातचीत करने और साथ में सेल्फी लेने वालों की भीड़ लग गई।
वायरल हुआ मामा का वीडियो
खास बात ये है कि हर बार की तरह यहां भी मामा शिवराज का लोगों के बीच में बड़ा ही साधारण सा रूप देखने को मिला। जैसे ही आसपास के लोग उनसे मिलने के लिए आए तो उन्होंने खुद ही आगे बढ़कर लोगों से मिलना शुरु कर दिया। इसी दौरान चाय वाले ने शिवराज से उसकी गद्दी पर बैठने को कहा तो सरल स्वभाव के मामा चाय वाली की गद्दी पर बैठकर लोगों से चर्चा करने लगे। इस दौरान लोगों ने उनके साथ जमकर सेल्फी ली। शिवराज का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Published on:
08 Feb 2024 04:08 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
