27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेवाभावी डॉक्टर: ‘मौत’ की दहलीज से बच्चों के लिए जीत रहे ‘जिंदगी’, पहले भी दिखा चुके है दरियादिली

- डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है, जो पूरी तरह सही भी है। ईश्वर जीवन देते हैं, मां जन्म देती और डॉक्टर दर्द से कराहते व बीमारियों से पीडि़त लोगों का इलाज कर उन्हें सेहत से भरा नया जीवन देते हैं। सेवा भाव के कारण ही समाज में डॉक्टरी पेशे और डॉक्टरों का अलग ही सम्मान है। - हालांकि कुछ लोग इसे भी व्यावसायिक नजर से देखते हैं, बावजूद इसके कुछ डॉक्टर अभी भी ऐसे हैं, जिनके लिए डॉक्टरी पेशा शुद्ध रूप से सेवा का जरिया है। उन्हीं में एक हैं शहर के ख्यातिलब्ध डॉ. ब्रम्हा जसूजा - जिन्होंने नौनिहालों की जिंदगी को संवारने का बीड़ा उठाया है। कुपोषण से ग्रसित बच्चों को 'मौत' की दहलीज से उनके लिए नया 'जीवन' दे रहे हैं। हर माह के अंतिम रविवार को नि:शुल्क कैंप लगाकर सलाह देने के साथ दवाई व अन्य सुविधाएं भी मुहैया करा रहे हैं। इन्हीं से पेशे का शृंगार है। - बता दें कि डॉक्टर ब्रम्हा जसूजा ने कटनी शहर व उपनगरीय क्षेत्र के 100 कुपोषित बच्चों को गोद लिया है।

4 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Jul 03, 2019

Free treatment of malnourished children in katni

Free treatment of malnourished children in katni

कटनी. डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है, जो पूरी तरह सही भी है। ईश्वर जीवन देते हैं, मां जन्म देती और डॉक्टर दर्द से कराहते व बीमारियों से पीडि़त लोगों का इलाज कर उन्हें सेहत से भरा नया जीवन देते हैं। सेवा भाव के कारण ही समाज में डॉक्टरी पेशे और डॉक्टरों का अलग ही सम्मान है। हालांकि कुछ लोग इसे भी व्यावसायिक नजर से देखते हैं, बावजूद इसके कुछ डॉक्टर अभी भी ऐसे हैं, जिनके लिए डॉक्टरी पेशा शुद्ध रूप से सेवा का जरिया है। उन्हीं में एक हैं शहर के ख्यातिलब्ध डॉ. ब्रम्हा जसूजा, जिन्होंने नौनिहालों की जिंदगी को संवारने का बीड़ा उठाया है। कुपोषण से ग्रसित बच्चों को 'मौत' की दहलीज से उनके लिए नया 'जीवन' दे रहे हैं। हर माह के अंतिम रविवार को नि:शुल्क कैंप लगाकर सलाह देने के साथ दवाई व अन्य सुविधाएं भी मुहैया करा रहे हैं। इन्हीं से पेशे का शृंगार है। बता दें कि डॉक्टर ब्रम्हा जसूजा ने कटनी शहर व उपनगरीय क्षेत्र के 100 कुपोषित बच्चों को गोद लिया है। उनका मानना है कि कुपोषण एक अभिशाप है। हमारा कटनी जिला इससे बहुत ज्यादा ग्रसित है। प्रशासनिक स्तर पर इससे निपटने के हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन यह एक दुरूह कार्य है। केवल सरकार के माथे इससे नहीं उबरा जा सकता। यही सोचकर दो वर्ष पहले हरे ब्रम्हा समिति द्वारा 287 बच्चे बड़वारा तहसील के गोद लिये गये थे। जिसके परिणाम बहुत अच्छे आये थे। इससे प्रभावित होकर हमारे द्वारा कटनी तहसील के 100 बच्चे पुन: गोद लिये गए हैं।

एप संचालन में जिले के आंगनवाड़ी केंंद्रों ने मारी बाजी, रियल टाइम एक्टिविटी फीड करने में प्रदेश में पहले और देश में चौथे पायदान पर बनाई जगह

दवा व प्रोटीन का वितरण
डॉ. ब्रम्हा जसूजा द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक सलाह परिजनों को दे रहे हैं। इसके इलावा इन्हें प्रोटीन, आयरन, केल्शियम, दलिया और विटामिन्स इत्यादी नि:शुल्क दिया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील कर रखी है कि आस पास कोई बच्चा कुपोषण का शिकार दिखे तो उसे हमारे नर्सिंग होम भेजें, हम उसकी सेहत का खयाल रखेंगे। उनका मानना है कि कुपोषण सामूहिक जवाबदारी है, सरकार भर जिम्मेदार नहीं है। हर नागरिका को देश के लिए अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। भगवान ने आपके लिए बहुत कुछ किया है आप उनके लिए करिये जो जरुरतमंद हैं। ईश्वर ने हमें यहां पर कुछ करने के लिए भेजा है। शादियों में इतना खाना फेका जा रहा है, जिससे देशभर का कुपोषण दूर हो सकता है।

Malnourished children katni" src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/07/03/kuposan_02_1_4786953-m.jpeg">
patrika IMAGE CREDIT: patrika

लगता है मेला
रविवार को जब डॉक्टर ब्रम्हा जसूजा नि:शुल्क कैंप बच्चों के लिए लगाते हैँ तो पूरे हॉस्पिटल में एकदम मेले जैसा माहौल रहता है। बड़ी संख्या में लोग बच्चों को चिकित्सक के पास लेकर पहुंचते हैं, ताकि सेहत संवर सके। चिकित्सक द्वारा जो जो बच्चे गोद लिए गए हैं, उनका उपचार तो किया ही जाता है, साथ ही अन्य बच्चे जो भी पहुंचते हैं उनका को भी परामर्श दिया जाता है। खास बात यह है कि चिकित्सक उन बच्चों पर फोकस कर रहे हैं जिन घरों के बच्चों को वाकई में नि:शुल्क उपचार और प्रोटीन, विटामिन व कैल्शियम आदि की जरुरत है। बड़े ही उत्सवपूर्ण माहौल में बच्चों की देखभाल की जा रही है।

मध्य प्रदेश के इस शहर में होगी नन्हें साइंटिस्टों की खोज, 'आठ अटल टिंकरिंग लैब' की मिली सौगात, यहां मिलेगा विद्यार्थियों को लाभ

खूब हुई थी सराहना
जिले में कुपोषण को लेकर तमाम प्रयास हो रहे हैं, लेकिन अभी भी सार्थक परिणाम सामने नहीं आए हैं। इसकी मुख्य वजह है बच्चों को सुपोषित करने के लिए चलने वाले अभियान की प्रॉपर मॉनीटरिंग न होना। एनआरसी में बच्चे बहुत कम पहुंच रहे हैं, सालभर केंद्र खाली पड़े रहते हैं। दस्तक अभियान के समय ही भरे जा रहे हैं। इसके पूर्व जब चिकित्सक ने बड़वारा क्षेत्र के बच्चों को गोद लेकर अभियान की शुरूआत की थी तब भी खूब सराहना हुई थी। इसके मुख्य वजह है एकसाथ 287 बच्चों की सेहतर को संवारा गया था। चिकित्सक की इस पहल को लेकर सभी लोगों में खुशी का माहौल है।

patrika IMAGE CREDIT: patrika

यह है ध्येय
डॉक्टर ब्रम्हा जसूजा ने पत्रिका से चर्चा के दौरान कहा कि ईश्वर ने हमें यदि थोड़ा भी काबिल बनाया है तो हमें अपना तक सीमित सोच से ऊपर उठकर सोचना होगा। परमात्मा ने हमें यदि सामथ्र्य व ऐसा हुनर दिया जिससे किसी का भला हो सकता है तो फिर उस पर जरूर ध्यान देना चाहिए। हमें दूसरों के लिए भी सोचना होगा। देश में कुपोषण की स्थिति भयावह है। समाज की भागीदारी से ही इन कुपोषण रूपी दानव का नाश किया जा सकता है। सभी सामथ्र्यवानों को आगे आकर ऐसे बच्चों की मदद करनी चाहिए। समाजसेवी लोग सिर्फ दिखावे की समाजसेवा न करें, बल्कि ऐसा काम करें जिनसे उन्हें लगे की वाकई में मैंने समाज के लिए कुछ किया है। चिकित्सक का ध्येह है कि वे जरुरतमंद के काम आ सकें।