8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन के 7 डिब्बे पटरी से उतरे, दो राज्यों का रेल मार्ग बाधित

Goods Train Derail : छत्तीसगढ़ में मालगाड़ी के 7 डिब्बे पलटने से मध्य प्रदेश तक की रेल यातायात प्रभावित हो गई है। रेलवे का दावा है कि आगामी 4 से 5 घंटे में रेल यातायात सुचारू कर दिया जाएगा।

2 min read
Google source verification
Goods Train Derail

Goods Train Derail : रेल यातायात में छत्तीसगढ़ को मध्य प्रदेश से जोड़ने वाले बिलासपुर-कटनी रूट पर चलने वाली मालगाड़ी मंगलवार की दोपहर में हादसे का शिकार हो गई है। बताया जा रहा है कि ट्रेन के 7 दिब्बे पलट गए हैं। हादसे के बाद छत्तीसगढ़ के साथ साथ मध्य प्रदेश की रेल यातायात पर भी असर पड़ा है। हालात को देखते हुए रेलवे ने कुछ ट्रेनों को आउटर पर तो कुछ को जंगल में रोका हुआ है। एमपी से लेकर छत्तीसगढ़ तक रेलवे में हड़कंप मच गया। रेलवे ने रूट को साफ करने के लिए कुछ रिलीफ ट्रेनों को भी घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया है।

वहीं, रेलवे प्रबंधन की ओर से दावा किया जा रहा है कि आगामी 4 से 5 घंटे में माल गाड़ी के डिब्बे हटवाकर रेल मार्ग ठीक कर ट्रेनों की आवाजाही शुरू करवा दी जाएगी। गनीमत रही कि जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त कोई यात्री ट्रेन वहां से नहीं गुजरी। इस तरह बड़ा ट्रेन हादसा होने से टल गया। वहीं, दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ में हुए इस रेल हादसे से मध्य प्रदेश तक के रेल यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें- फिर 5 हजार करोड़ कर्ज ले रही मोहन सरकार, जनवरी से अबतक 40 हजार 500 करोड़ बढ़ चुका लोन

छत्तीसगढ़ से एमपी तक यात्री परेशान

जानकारी के मुताबिक, घटना 26 नवंबर को दोपहर 12 बजे घटी। एक मालगाड़ी बिलासपुर-कटनी रूट से गुजर रही थी। इस दौरान जैसे ही वो भनवारटंक के पास गुजरी, वैसे ही उसके 7 वैगन पटरी से उतर गए। लोको पायलट ने जैसे ही ये खबर सीनियर अधिकारियों को दी, वैसे ही हड़कंप मच गया। रेलवे अधिकारियों ने आनन-फानन में रिलीफ ट्रेनें मौके की ओर भेजी हैं. कई अधिकारी खुद भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। इधर, वैगन गिरने की वजह से अप-डाउन ट्रेनों को रोक दिया गया है।