21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारात लेकर पहुंचने वाला था दूल्हा, मां के साथ दुल्हन फरार, फर्जी मां, फर्जी मामा, 2 एजेंट गिरफ्तार

दूल्हा करता रह गया शादी का इंतजार, बारात के एक दिन पहले दुल्हन परिवार सहित फरारः फर्जी मां, फर्जी मामा, दो दलाल गिरफ्तार...।

3 min read
Google source verification
News

बारात लेकर पहुंचने वाला था दूल्हा, मां के साथ दुल्हन फरार, फर्जी मां, फर्जी मामा, 2 एजेंट गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने बताया कि, कैमोर थाना अंतर्गत बड़ारी गांव निवासी 76 वर्षीय वृद्ध जगदंबा प्रसाद दीक्षित ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि, उनके दो बेटे बसंत लाल दीक्षित और राजेश दीक्षित अविवाहित हैं। जिनकी शादी के सिलसिले में करीब दो महीने पहले सतना निवासी अरुण कुमार तिवारी और मनसुख रैकवार घर आकर मिले थे। दोनों ने बताया था कि, सतना जिले के सिंधी कैंप में रहने वाली बबीता तिवारी की दो बच्चियां शादी के योग्य हैं, बच्चियों के पिता के नहीं होने के कारण उनकी आर्थिक स्थिती खराब है। दोनो नें वृद्ध जगदंबा प्रसाद दीक्षित को 23 अक्टूबर 2021 को सतना बुलवाकर एक दो मंजिला मकान में रहने वाली बबीता तिवारी से मिलाया और दोनो लड़कियों को शादी के लिये दिखाया। जगदंबा प्रसाद दीक्षित ने दोनों लड़कियों साधना तिवारी और शिवानी तिवार को पसंद करते हुए उसी दिन ओली भरकर शगुन किया।


जगदंबा प्रसाद दीक्षित के साथ गई उनकी नातिन कुमारी शिवानी दीक्षित ने अपने मोबाइल से दोनो बच्चियों के साथ फोटो खिचवाई और शादी की तारीख तय करने के लिए अपने गांव बड़ारी बुलाया। जहां बबीता तिवारी दोनों बच्चियों की मां उसके साथ केशव प्रसाद मामा और दीपक भाई बनकर पहुंचे। शादी के पहले की रस्में की गईं। 29 नवंबर 2021 को शादी की तारीख तय की गई।

पढ़ें ये खास खबर- चाकू और गैस कटर लेकर ATM लूटने घुसे थे बदमाश, गार्ड की सूझबूझ से टली वारदात

आर्थिक स्थित खराब होने का हवाला देकर बबीता तिवारी, मामा केशव और भाई बने दीपक ने शादी के आयोजन में सहयोग के नाम पर कैमोर आकर 11 नवंबर को 60 हजार रुपए नगद लिए और इसके बाद 50 हजार रुपए बबीता तिवारी के सतना जिले के बैंक आफ बड़ोदा बैंक के खाते में जमा करा लिए। सहयोग के नाम रुपए देने के बावजूद दीक्षित परिवार शादी की तैयारियों में जुटा रहा। शादी के कार्ड छपवाकर सभी रिश्तेदारी और समाज में बांटे दिए गए। टेंट, मेरिज गार्डन, केटरिंग, घोड़ी और बैंड बाजा की एडवांस बुकिंग कर लगभग एक लाख रुपए दे दिए।

इस बीच बारात निकलने के एक दिन पहले 28 नवंबर को बबिता तिवारी ने मोबाइल पर दीक्षित परिवार को जानकारी दी कि, जेठ की मृत्यू हो जाने से शादी नहीं हो सकेगी। जिसके बाद दूसरे दिन दीक्षित परिवार उनके दुख में शामिल होने के लिए सतना पहुंचा तो पता चला कि जिस मकान में बबीता तिवारी से मुलाकात हुई थी वह मकान किराए का था, जिसे बबिता तिवारी ने खाली कर दिया। दीक्षित परिवार को ये भी पता चला कि बबिता तिवारी की लड़कियां भी नहीं है। दीक्षित परिवार ने खोजबीन शुरु की तो उन्हें सतना में ही बबिता तिवारी और उसके गिरोह का शिकार एक अन्य ब्राम्हण परिवार भी मिला।


उमरिया जिले के अमरपुर निवासी राकेश पाठक और धनवाली निवासी रमाकांत उपाध्याय ने उन्हें बताया कि, 29 नवंबर के लिए बबिता तिवारी ने अपनी बेटी शिवानी तिवारी की शादी उनके भााई रामकिशोर उपाध्याय के बेटे विनोद से तय की थी। साथ ही 86 हजार रुपए नकद और 30 हजार रुपए बैंक खाते में जमा कराए थे। इस जानकारी के बाद दोनों परिवार को अपने साथ शादी का प्रलोभन के नाम ठगी होने की बात पता चली। शादी के नाम हुई धोखाधड़ी की शिकायत जगदम्बा प्रसाद दीक्षित ने कैमोर पुलिस से की।

पढ़ें ये खास खबर- रेल यात्री ध्यान दें, 24 दिसंबर तक रद्द हैं ये ट्रेनें, कई ट्रेनों के मार्ग भी बदले, जानिए


पुलिस ने बताया कि बबिता तिवारी, केशव प्रसाद साकेत, अरुण कुमार तिवारी और मनसुख रैकवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस ने बताया कि बबिता तिवारी का भाई बनकर नेंग दस्तूर करने वाला मामा केशव प्रसाद ब्राम्हण नहीं है, उसका असली नाम केशव प्रसाद साकेत पिता रामसंजीवन साकेत निवासी करकोठी गांव थाना सभापुर जिला सतना है। विवाह के लिए दिखाई गई लड़कियों का भाई बनकर आने वाला दीपक भी ब्राम्हण नहीं है, उसका असली नाम दीपक चैधरी पिता शिवराम चैधरी निवासी बर्ती गांव थाना रामपुर बघेलान जिला सतना है। विवाह के लिए स्वय का नेंग दस्तूर करने वाली बच्चियां साधना तिवारी पिता रमेश तिवारी निवासी टिकुरी गांव थाना कोटर जिला सतना और शिवानी त्रिपाठी पिता राकेश त्रिपाठी निवासी टिकुरी गांव थाना कोटर जिला सतना हैं।

पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया के दिशा निर्देश तथा विजयराघवगढ़ एसडीओपी के मार्गदर्शन में कैमोर थाना प्रभारी अरविंद जैन, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक प्रेम शंकर पटेल, आरक्षक सनिल स्वर्णकार, वाहन चालक प्रधान आरक्षक चंद्रभान विश्वकर्मा, महिला आरक्षक भावना तिवारी की भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

यहां 2.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा रात का पारा, देखें Video