20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PHOTO GALLERY : धूमधाम से मना गुरुनानक देव जी का प्रकाश पर्व, देखें तस्वीरें

कटनी. 1469 ई. में सिख धर्म के पहले गुरु, गुरु नानक देव का जन्म हुआ था। उनका जन्म राय भोई की तलवंडी नाम के गाओं में हुआ था। हालांकि, ये जगह अब पाकिस्तान में मौजूद ननकाना साहिब में है।

2 min read
Google source verification
PHOTO GALLERY

गुरु नानक देव का जन्म राय भोई की तलवंडी नाम के गाओं में हुआ था। हालांकि, ये जगह अब पाकिस्तान में मौजूद ननकाना साहिब में है।

PHOTO GALLERY

इस संबंध में श्री गुरु सिंह सभा कटनी के सचिव तेजपाल सिंह भाटिया ने बताया कि, 'गुरु नानक देव जी ने नाम जपो, किरत करो और वंड छको का फलसफा दिया था, जिसपर कौम ने अमल किया।'

PHOTO GALLERY

कोरोना काल के दौरान पूरे विश्व के लोगों ने देखा कैसे सिख कौम ने सभी वर्ग के लोगों के लिए निःस्वार्थ सेवा की है और इसी सेवा भाव के संदेश को हमें आगे लेकर जाना है।

PHOTO GALLERY

प्रकाश पर्व के उपलक्ष में श्री गुरु सिंह सभा कटनी द्वारा पिछले महीने भर से विविध कार्यक्रमों के आयोजन किया गए।

PHOTO GALLERY

अखंड पाठ साहिब की लड़ी, दस दिवसीय प्रभात फेरी, वाहन रैली, नगर कीर्तन एवं आज प्रकाश पर्व के दिन कीर्तन समागम और विशाल लंगर का आयोजन किया गया।

PHOTO GALLERY

आयोजन में हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर गुरुसाहब का आशीर्वाद प्राप्त किया।

PHOTO GALLERY

श्री गुरु सिंह सभा कटनी के सचिव तेजपाल सिंह भाटिया ने बताया कि, 'गुरु नानक देव जी ने नाम जपो, किरत करो और वंड छको का फलसफा दिया था।

PHOTO GALLERY

आयोजन में हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर गुरुसाहब का आशीर्वाद प्राप्त किया।