31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कटनी

VIDEO: डांस ऐसा जिसमें झलकी गजब की संस्कृति, देखकर लोग हुए मुग्ध

- बैक ग्राउंड पर बजते एक से बढ़कर एक सुमधुर संगीत, कभी बॉलीवुड तो कभी लोकगीत, कभी राजस्थानी तो कभी पंजाजी सांग्स..., इन संगीत के बीच मंच पर थिरकते कदम, कभी कैट वॉक तो कभी डांस में जौहर का प्रदर्शन, एक से बढ़कर प्रदर्शन को देखकर दर्शकों की तालियों की गडगड़़ाहट...। - यह नजारा था जुहला बायपास के समीप स्थिति एक निजी गार्डन का। अवसर था राजस्थान महिला मंडल के हरियाली तीज महोत्सव का। इस मौके पर ग्रुप द्वारा एक बढ़कर एक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें समाज की महिलाओं ने उम्दा प्रदर्शन किया। - हरियाली तीज के अवसर पर राजस्थानी महिला मंडल द्वारा फैंसी ड्रेंस और डांस कॉम्पीटिशन का विशेष आयोजन किया गया।

Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Aug 12, 2019

कटनी. बैक ग्राउंड पर बजते एक से बढ़कर एक सुमधुर संगीत, कभी बॉलीवुड तो कभी लोकगीत, कभी राजस्थानी तो Hariyali teej कभी पंजाजी सांग्स…, इन संगीत के बीच मंच पर थिरकते कदम, कभी कैट वॉक तो कभी डांस में जौहर का प्रदर्शन, एक से बढ़कर प्रदर्शन को देखकर दर्शकों की तालियों की गडगड़़ाहट…। Rajasthan Mahila Mandal यह नजारा था जुहला बायपास के समीप स्थिति एक निजी गार्डन का। अवसर था राजस्थान महिला मंडल के हरियाली तीज महोत्सव का। इस मौके पर ग्रुप द्वारा एक बढ़कर एक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें समाज की महिलाओं ने उम्दा प्रदर्शन किया। हरियाली तीज के अवसर पर राजस्थानी महिला मंडल द्वारा फैंसी ड्रेंस और डांस कॉम्पीटिशन का विशेष आयोजन किया गया। फैंसी ड्रेस कॉम्पीटिशन में महिलाएं सोलह श्रंगार किए हुए अलग-अलग आकर्षक वेशभूषा में मंच पर कैटवॉक किया। फैंसी ड्रेस में जलवा बिखरने के लिए महिलाओं ने खूब तैयारी की और प्रदर्शन भी बेहतर किया। राजस्थान महिला मंडल हरियाली तीज कार्यक्रम की संयोजिका मंजू तौलासरिया, मेघा बजाज, सारिका अग्रवाल, नयन अग्रवाल रहीं। गोपिका ग्रुप की लीडर नुपुर बजाज एवं श्यामा ग्रुप की लीडर रेखा गोयनका एवं सदस्यों की विशेष भूमिका रही। घूमर नृत्य, प्रान्तीय वेश भूषा खास रही।

 

एमपी के इस जिले में 70 हजार महिलाएं बहा रहीं आंसू, केंद्र सरकार की इस योजना में सामने आई बड़ी बेपरवाही

 

डांस की रही धूम
हरियाली तीज का कार्यक्रम उस समय उचाईंयों पर पहुंचा जब मंडल की महिलाओं ने अलग-अलग गानों पर डांस किया। राजस्थानी संस्कृति और कला को प्रदर्शित करने वाले नृत्य आकर्षण का केंद्र रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने डांस में पार्टिसिपेट किया। इस दौरान एकल नृत्य और ग्रुप नृत्य में महिलाओं ने प्रस्तुति दी। महिलाओं ने बेझिझक इस आयोजन में भाग लिया।

 

दानापुर-पुणे एक्सप्रेस में लावारिश बैग से मचा हड़कंप, दहशत में रहे यात्री

 

चला सेल्फी-ग्रूफी का दौर
हरियाली तीज महोत्सव में हरे रंग में रंगी महिलाएं और श्रंगार के बीच अपने आप को सेल्फी और ग्रूफी में कैद किया। कार्यक्रम में प्रस्तुति के बाद उसे सोशल मीडिया में शेयर कर लाइक बटोरे। इस मौके पर मंच में प्रस्तुति देने के दौरान भी बड़ी संख्या में लोगों ने सोशल मीडिया में लाइव कार्यक्रम चलाया।

 

तीन अधिकारियों ने रेलवे के लिए किया गजब का इनोवेशन: अफसर गदगद, पीएम मोदी भी होंगे खुश, देखें वीडियो

 

इनकी रही उपस्थिति
इस दौरान राजस्थान मंहिला मंडल अध्यक्ष कांता भौमिया, रेखा गोयनका, सरिता सरावगी, मीना शर्मा, मीना खंडेलवाल, वाणी गट्टानी, मंजू स्वामी, संगीता बजाज, लता बजाज, शैल बगडिय़ा, संतोष बजाज, मधु शर्मा, रश्मि केजरीवाल, मीना शर्मा, कांता, रेखा सहित बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति रही।