1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कटनी

Video: स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के बाद सीइओ ने तीन विभागों को सौंपा काम, दिये ये खास निर्देश

स्वच्छता के साथ स्वास्थ्य और इस पूरे मामले में 30 वर्ष के बाद के लोगों को जागरुक करने के लिए चलाए जा रहे अभियान में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के बाद सीइओ जिला जिला पंचायत ने अन्य विभागों पर भरोसा जताया है। जिलेभर के आंगनवाड़ी और शासकीय स्कूलों के साथ सरकारी उपक्रमों में आयुष्मान भारत योजना के तहत चलाए जा रहे हेल्थ वेलनेस प्रोग्राम में कई बार निर्देश के बाद भी स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ अधीनस्थ कर्मचारियों से काम ले पाने में असफल साबित हुए।

Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Nov 02, 2019

कटनी. स्वच्छता के साथ स्वास्थ्य और इस पूरे मामले में 30 वर्ष के बाद के लोगों को जागरुक करने के लिए चलाए जा रहे अभियान में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के बाद सीइओ जिला जिला पंचायत ने अन्य विभागों पर भरोसा जताया है। जिलेभर के आंगनवाड़ी और शासकीय स्कूलों के साथ सरकारी उपक्रमों में आयुष्मान भारत योजना के तहत चलाए जा रहे हेल्थ वेलनेस प्रोग्राम में कई बार निर्देश के बाद भी स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ अधीनस्थ कर्मचारियों से काम ले पाने में असफल साबित हुए। सीएमएचओ को लगातार फटकार के बाद भी जब काम में प्रगति नहीं दिखी तो नोडल अधिकारी सीइओ जिला पंचायत ने शिक्षा, खेल एवं महिला बाल विकास को अब इस योजना पर काम करने के निर्देश दिए हैं। तीनों ही विभागों द्वारा वेलनेस को लेकर योग, हाथ धुलाई, स्वास्थ्य पर परिचर्चा, हेल्थ एवं डाइट पर काम करेंगे।

 

छह की जगह पांच बजे पहुचेंगे सफाई कर्मचारी, नौ बजे तक अधिकारी करेंगे समीक्षा, बदलेगा शहर का नजारा

 

साढ़े 10 हजार हुए रेफर
हेल्थ एवं वेलनेस योजना के तहत जिले में अंसचारी बीमारियों की स्क्रीनिंग के लिए 40 आरोग्य केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 97 हजार लोगों की स्क्रीनिंग होनी है। एक लाख 53 हजार 577 लोगों के आशा कार्यकर्ता द्वारा डोर-टू-डोर जाकर सी-डेक फॉर्म भरे गए हैं। इनको 40 केंद्रों में जमा किया गया है। यहां से एएनएम और एमडीडब्ल्यू द्वारा ऑनलाइन फीडिंग की गई है। इसमें अबतक 95 हजार 524 को चयनित किया गया है। 20 नवंबर तक अभियान चलेगा। अबतक कैंसर, डायबिटिक और हाइपरटेंशन की जांच में 97 हजार के विरुद्ध 48 हजार 512 के टारगेट में 25 हजार की स्क्रीनिंग हुई है। मेडिकल ऑफिसर को 10 हजार 500 केस रेफर किए गए। इसमें से 1937 की जांच हुई है। इनमें से डायबिटीज के 747, एचटी के 536 मरीज मिले हैं।

 

ट्रक से कुचलकर हुई क्लीनर की मौत को दो दिन तक दबाए रही बरही पुलिस, फिर सवालों में पुलिस की कार्रवाई


शासकीय आयोजन की तरह ना निभाएं औपचारिकता
आयुष्मान भारत योजना के तहत जिलेभर में विशेष कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं। कैंसर, शुगर एवं हाइपरटेंशन मरीजों की स्क्रीनिंग कर उनका बेहतर उपचार के साथ लोगों को बेहतर माहौल देने के लिए जिले में नवाचार किया रहा है। लोगों की सेहत को संवारने के लिए योग शिक्षकों और खेल अधिकारी-कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय की गई है। आनंदक माहौल में लोगों योग, व्यायाम, हास्य सहित अन्य गतिविधियों के आयोजन को अधिकारी-कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उसको लेकर जिला पंचायत सभागार में शुक्रवार को प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जगदीशचंद्र गोमे कर्मचारियों को प्रशिक्षण के दौरान कहा कि इस कार्यक्रम को कोई भी अधिकारी-कर्मचारी एक शासकीय कार्यक्रम की तरह औपचारिकता ना निभाएं। जिन्हें नहीं करना वे स्वेच्छा से मना कर दें। जो भी करें गंभीरता से काम करें। वैलनेस को लेकर संपूर्ण गतिविधियां सही तरीके से, सही माहौल में कराएं और लोगों को योग, व्यायाम, आध्यात्म से जोड़कर उनके जीवन में बेहतरी लाने पर काम करें। इस दौरान जिलेभर में चलने वाली गतिविधियों के संबंध में डॉ. सुनील बाजपयेयी, बीआरसी विवेक दुबे, जिला खेल अधिकारी विजय भार ने भी जानकारी दी।


इनका कहना है
स्वास्थ्य विभाग द्वारा ठीक ढंग से योजना पर काम नहीं किया गया। लगातार निर्देश और नोटिस के बाद सुधार नहीं आया। अब शिक्षा, खेल और महिला बाल विकास विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जगदीश चंद्र गोम, सीइओ व नोडल अधिकारी।