
सड़क किनारे आग ताप रहे युवकों को रौंदते हुए गुजर गई तेज रफ्तार पिकअप, 2 की मौत
मध्य प्रदेश के कटनी जिले के अंतर्गत आने वाले माधव नगर थाना इलाके के बिछुआ ग्राम में सड़क किनारे बैठकर अल सुबह आग से हाथ ताप रहे दो युवकों को पीछे से आई तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि, जिले के बिछुआ में रहने वाले 19 वर्षीय महेंद्र कोल और 18 वर्षीय अशोक कोल मंगलवार की सुबह 4 बजे घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। इसी दौरान दोनो युवक गांव में ही अन्य युवकों के साथ सड़क किनारे आग तापने लगे। इसी दौरान सड़क से गुजर रही एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने महेंद्र और अशोक को ठोकर मारते हुए गुजर गई।
चालक फरार, पुलिस ने जब्त किया वाहन
हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख पुकार होने लगी। मौके पर मौजूद ग्रामीण तत्काल ही दोनों घायलों को लेकर अस्पताल पहुचे, जहां चिकित्सकीय जांच के बाद डॉक्टरों नें दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों को पिकअप वाहन चालक को पकड़ लिया। हालांकि, चालक मौका पाकर घटना स्थल से फरार हो गया। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले पिकअप वाहन को जब्त कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
Published on:
20 Dec 2022 03:32 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
