17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसानों के लिए संजीवनी बूटी बनेगी ये योजना, जानिए क्यों खास है यह योजना

कृषकों को प्राकृतिक आपदा से बचाने कृषि विभाग कर रहा नवाचार, लागत का 50 फीसदी सहित विभाग देगा डेढ़ लाख रुपए का अनुदान

2 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Dec 01, 2017

Katni Krashi Mandi linked to National Agriculture Market Scheme

Katni Krashi Mandi linked to National Agriculture Market Scheme

कटनी. अल्पवर्षा..., अतिवर्षा, ओला-पाला, सूखा सहित अन्य प्राकृतिक आपदाओं से टूट रहे किसानों को उबारने के लिए कृषि विभाग अब नवाचार करने जा रहा है। किसानों के लिए एक ऐसी योजना लाई जा रही है जो उनके लिए 'संजीवन बूटीÓ से कम नहीं होगी। वह योजना है 'हॉलेस्टिक एग्रीकल्चर फार्म डेवलपमेंट योजनाÓ। इस योजना के माध्यम से किसान अब खेती के साथ-साथ छोटे-छोटे उपक्रम के माध्यम से अपनी आय को बढ़ाएंगे और किसी एक फसल में होने वाले नुकसान की भरपाई अन्य माध्यम से कर सकेंगे। इस योजना का लाभ जिले के वे किसान ले सकेंगे जिसके पास खेत में छोटा तालाब बना हो या फिर बनाया जा सके। इसके साथ ही उसके पास सिंचाई का साधन डीजल पंप व विद्युत पंप हो। ऐसे किसानों को इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा। इस नवाचार से जिले में उन्नत कृषि को बढ़ावा मिलेगा और कृषक प्रोत्साहित होंगे।

ये होंगे योजना के घटक
इस योजना के तहत कई खेती के कई घटकों को शामिल किया गया है। किसान परंपरागत खेती से ऊपर उठकर आधुनिक खेती कर सकेंगे। इसमें किसानों के पास वैकल्पिक खेती के अवसर होंगे। इस योजना के माध्यम से किसान फल सहित पौधों की अंतरवर्ती खेती कर सकेंगे। खेत में बनाए गए तालाब में मछली पालन कर अपनी आय को बढ़ा सकेंगे और दैनिक दिनचर्या के लिए रुपए जुटा सकेंगे। इसके अलावा खेत में किसान कृषि के साथ ही साइड बिजनसे के तौर पर मुर्गी और बतख का पालन कर सकेंगे। तालाब की मेड़ पर सब्जी और बागवानी तैयार कर सकेंगे। इन सभी से किसान कृषि में होने वाले नुकसान की भरपाई मछली, बतख, मुर्गी पालन सहित सब्जी उत्पादन से कर सकेंगे।

योजना की खास-खास बातें
- किसानों को प्राकृतिक आपदा से मिलेगी राहत
- फार्मिंग सिस्टम का होगा डेवलपमेंट
- एसडीओ कार्यालय में किसान कर सकेंगे आवेदन
- जिले के १८ किसान होंगे लाभान्वित
- पंजीयन के बाद होगा सत्यापन
- योजना में ३ किसानों के आ चुके आवेदन
- मार्च तक विभाग को टारगेट करना है पूरा
- प्रतिदिन किसानों को होगी आमदनी
- जिले के ६ ब्लॉक में शुरू होगा योजना
- जिले में उन्नत खेती को मिलेगा बढ़ावा

अनुदान का है प्रावधान
इस योजना में कृषि विभाग द्वारा अनुदान का प्रावधान रखा गया है। जो भी किसान इस योजना का लाभ उठाएंगे उन्हें लागत का ५० प्रतिशत अनुदान विभाग द्वारा दिया जाएगा। इसके साथ साथ ही एक हेक्टेयर के हिसाब से कृषक को डेढ़ लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा। इस योजना के तहत किसान कृषि विभाग में मैनुअल आवेदन कर योजना का लाभ उठा सकेंगे।

इनका कहना है
किसानों के लिए हॉलेस्टिक फार्म डेवलपमेंट योजना लांच की गई है। ब्लॉकवार किसानों को इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा। इस वर्ष १८ किसानों को योजना से जोडऩे लक्ष्य रखा गया है। इसमें अनुदान का भी प्रावधान है। खास बात यह है कि इसमें किसान एक फसल खराब होने पर दूसरी उपज से रिकवरी कर सकेंगे।
एके राठौर, उपसंचालक कृषि।