
Improvement in agricultural feeder transformer Kanhwara village
कटनी. विद्युत विभाग के मैदानी अमले की बेपरवाही से किसानों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला कटनी जनपद क्षेत्र व विजयराघवगढ़ विद्युत स्टेशन क्षेत्र के ग्राम कन्हवारा में सामने आया है। जहां पर कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी की बेपरवाही से किसान परेशान हैं। किसानों का आरोप है कि बिजली न मिलने व सिंचाई के अभाव में उनकी फसल सूख गई है। जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत कन्हवारा के बड़ा तालाब (तलबा खाले) का कृषि सप्लाई बाधित है। किसानों ने बताया कि ट्रान्सफार्मर लगभग एक माह से बंद है। इससे किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने बताया कि उस ट्रांसफार्मर से गांव के लगभग 85 किसानों के कनेक्शन है। पहले विद्युत विभाग के अधिकारी कह रहे थे कि गांव के 12 लोगों ने बिल जमा नहीं किया, इसलिए लाइट बंद है। फिर दो-तीन दिनों से कह रहे हैं कि ट्रांसफार्मर ही खराब है।
फसल दिखाने के बाद भी नहीं माने
किसान इन्द्र कुमार, कोमल कुशवाहा, सुरेश लोधी, केशव कुशवाहा, कृष्णा काछी आदि किसानों ने अपनी अपनी सूखती धान की बाली भी विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिखाई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। किसानों ने ताया कि विद्युत विभाग के शिकायती नंबर 1912 में शिकायत भी की है, जिसका नंबर 10227 है। लगातार समस्या बताने के बाद भी ध्यान नहीं दे रहे। इस संबंध में किसानों ने जिले के अधिकारियों से समस्या का समाधान कराए जाने मांग रखी है।
इनका कहना है
कुछ किसानों ने बिल जमा नहीं किया। कन्हवारा कृषि फीडर का ट्रांसफार्मर फेल हो गया है। विजयराघवगढ़ डिवीजन में ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं हैं। कटनी डिवीजन से लोन में ट्रांसफार्मर लिया जा रहा है। गुरुवार को बदलने प्रयास किया जाएगा।
कनिल पंडया, कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी, विजयराघवगढ़।
कनिष्ट आपूर्ति द्वारा यह कैसे कह दिया गया कि ट्रांफार्मर नहीं हैं। विजयराघवगढ़ में 60 से अधिक ट्रांफार्मर दिए गए हैं। तत्काल इसका पता लगाया जाएगा। सुबह ट्रांसफार्मर बदलवाएंगे और दोषियों पर कार्रवाई करेंगे।
एलपी खटीक, अधीक्षण यंत्री।
बदला गया ट्रांसफार्मर
कन्हवारा में एक माह से कृषि फीडर का ट्रांसफार्मर खराब था। तेज धूप के कारण किसानों की धान की फसल सहित सब्जियों की फसल सूख रही थी। लगातार किसान क्षेत्रीय कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, लाइनमैन सहित अन्य अधिकारियों से समस्या समाधान की मांग कर रहे थे,लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। किसानों की समस्या को पत्रिका ने गुरुवार को 'एक माह से कृषि फीडर का ट्रांसफार्मर खराब, सूख गई फसल, नमक से सबसे समस्या उजागर की। समस्या उजागर होने के बाद विद्युत विभाग के अधिकारी हरकत में आए और गुरुवार को आनन-फानन में ट्रांसफार्मर बदला। इस मामले में अधीक्षण यंत्री एलपी खटीक से भी चर्चा की गई। अधीक्षण यंत्री ने तत्काल मामले को संज्ञान में लिया। अधिकारियों को निर्देश दिए और ट्रांसफार्मर बदला गया। गुरुवार को विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी द्वारा ट्रांसफार्मर लेकर पहुंचे और उसे बदला। बता दें कि पहले अधिकारी यह कह रहे थे कि गांव में अधिकांश किसानों का बिजली बिल जमा नहीं है, लेकिन यह सही नहीं था। मात्र 85 किसानों में से 12 किसानों ने ही बिल जमा नहीं किया था, हकीकत में ट्रांसफार्मर खराब था। लेकिन किसानों को गुमराह किया जा रहा था जिससे उनकी फसल खराब हो रही थी। अब किसानों ने राहत की सांस ली है।
Published on:
18 Oct 2019 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
