18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारात विदा कराकर लौट रहीं बस व मिनी ट्रक में भिडं़त, २ की मौत, ३ घायल

नेशनल हाइवे क्रमांक-७ के स्लीमनाबाद मे हुआ दर्दनाक हादसा, सतना जिले के अमदरा रोहनिया गांव से आई थी गोड समाज की बारात, इधर मौका देख मिनी ट्रक चालक हुआ फरार

2 min read
Google source verification
bus

bus

कटनी. नेशनल हाइवे क्रमांक-७ पर पडऩे वाले स्लीमनाबाद मार्ग में बारात विदाकरा कर लौट रहीं एक बस व मिनी ट्रक के बीच शुक्रवार सुबह १० बजे भिडं़त हो गई। हादसे में दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस १०८ को जिला अस्पताल भिजवाया गया।

जानकारी के अनुसार सतना जिले के अमदरा रोहनिया गांव से कटनी जिले के ढीमरखेड़ा तहसील के लालपुर गांव गुरुवार को बस गोड समाज की बारात लेकर आई थी। शुक्रवार को बस बारात विदाकरा कर लौट रहीं थी। सुबह १० बजे के लगभग बस क्रमांक एमपी १९पी१०९१ जैसे ही स्लीमनाबाद के भेड़ा रोड समीप पहुंची कि कटनी तरफ से आ रहे तेज रफ्तार मिनी ट्रक क्रमांक एमपी २०जीए ८६२६ ने सामने से टक्कर मार दी। बस व मिनी ट्रक की इतनी जोरदार भिडं़त हुई कि बस में सवार अमदरा रोहनियां गांव निवासी करण सिंह (४०) व तिलक सिंह (३५) बुढागर निवासी अमदरा की मौके पर मौत हो गई। जबकि लालबहादुर कुशवाहा (३६), राजा उइके (१४)व समशेर सिंह(१३) गंभीर रूप से घायल हो गए। बस में लगभग ५० से ६० बाराती सवार थे। इधर, घटना स्थल चीख पुकार मच गई। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी स्लीमनाबाद इंद्रेश त्रिपाठी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। बस में पड़े मृतकों के शव को बाहर निकलवाया। घायलों को उपचार के लिए डायल १०० की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया। इधर, मौके का फायदा उठाते हुए मिनी ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। वाहन को जब्त कर थाने में खड़ा कराया। मामले को जांच में लिया।

मृतकों के सीने में घुसा रॉड, गैस कटर से काटकर निकाला शव
बारातियों से भरी बस व मिनी ट्रक के भीड़ इतनी तेज भिडं़त हुई थी कि मिनी ट्रक के पीछे लगे रॉड बस के सामने के सीसे को तोड़ते हुए चालक की सीट के पीछे बैठे करण की छाती में जा घुसा। जिससे बस में उसकी मौत हो गई। गैस कटर की माध्यम से रॉड को काटा गया। इसके बाद करण के शव को बाहर निकाला गया। इधर, घटना की सूचना मिलने पर बहोरीबंद तहसीलदार राजेश पांडे मौके पर पहुंचे। मौका स्थल का मुआयना किया। पंचनामा प्रकरण बनाया।