16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railways : यात्रीगण कृपया ध्यान दें… रेलवे ने 7 दिसंबर तक रद्द कर दीं ये 30 ट्रेनें, घर से निकलने से पहले जरूर कर लें चेक

त्योहार व शादी-विवाह के सीजन में यात्रियों की बढ़ी मुसीबत, 22 नवंबर से रद्द होना शुरू होंगी ट्रेनें, 5 दिसंबर तक आवागमन होगा मुश्किल

3 min read
Google source verification

कटनी

image

Sanjana Kumar

Nov 21, 2023

indian_railways_thirty_trains_cancelled.jpg

देवउठनी एकादशी 23 नवंबर से मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। विवाह के अगले दो महीने काफी मुहूर्त हैं। बड़ी संख्या में शादी-विवाह में शामिल होने सफर करेंगे। छठ पर्व खत्म होने के बाद अब वापस लौटने के लिए ट्रेनों में भीड़ भी शुरू हो गई है लेकिन रेलवे ने त्योहारी सीजन में कटनी से होकर गुजरने वाली 15 जोड़ी यात्री ट्रेनों को रद्द करने का फरमान जारी कर दिया है। कुछ ट्रेनें 22 नवंबर से बंद हो रही है तो कुछ 5 दिसंबर तक बंद रहेंगी। इनमें नर्मदा एक्सप्रेस, भोपाल एक्सप्रेस व शालीमार एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे के इस फरमान से कटनी-बिलासपुर रेलखंड पर सफर करने वाले हजारों यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ेगा।

जानकारी के अनुसार रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। अधोसंरचना विकास के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत चंदिया रोड स्टेशन प्री एनआई व एनआई कमीशनिंग के तहत तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का कार्य 25 नवंबर से 4 दिसंबर तक किया जाएगा। इस कार्य के चलते बड़ी संख्या में यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। अफसरों का दावा है कि इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों के परिचालन में गतिशीलता आएगी।

महीनों पहले कराया रिजर्वेशन, अब होगी समस्या

मांगलिक कार्यों में शामिल होने सहित अन्य जरूरी कार्य के लिए सफर करने वाले यात्रियों ने महीनों पहले रिजर्वेशन करवा लिए है। ऐसे में ट्रेनें रद्द होने के चलते यात्रियों में हड़कंप मच गया है। सीजन शुरू होने के कारण अन्य ट्रेनों में भी अब वेटिंग लंबी हो गई है, जिसके चलते यात्रियों का सफर मुश्किल भरा होगा।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

25 नवंबर से चार दिसंबर तक 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल।

25 नवंबर से चार दिसंबर तक 08270 चंदिया रोड - चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल।

23 नवंबर से चार दिसंबर तक 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस।

24 नवंबर से पांच दिसंबर 18233 इंदौर- बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस।

22 नवंबर से चार दिसंबर तक 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस।

24 नवंबर से छह दिसंबर 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस।

25 नवंबर व दो दिसंबर को 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस।

26 नवंबर व तीन दिसंबर को 20972 शालीमार- उदयपुर एक्सप्रेस।

29 नवंबर को 20828 सांतरागाछी -जबलपुर एक्सप्रेस।

30 नवंबर को 20827 जबलपुर- सांतरागाछी एक्सप्रेस।

25 नवंबर व दो दिसंबर को 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस।

28 नवंबर व पांच दिसंबर को 22829 भुज -शालीमार एक्सप्रेस।

24 नवंबर से चार दिसंबर को 11265 जबलपुर- अंबिकापुर एक्सप्रेस।

25 नवंबर से पांच दिसंबर को 11266 अंबिकापुर- जबलपुर एक्सप्रेस।

23 नवंबर से चार दिसंबर तक 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस।

24 नवंबर से पांच दिसंबर तक 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस।

26 नवंबर व तीन दिसंबर को 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस।

27 नवंबर व चार दिसंबर को 18214 अजमेर- दुर्ग एक्सप्रेस।

30 नवंबर व सात दिसंबर को 18205 दुर्ग- नवतनवा एक्सप्रेस।

दो व नौ दिसंबर 18206 नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस।

27 नवंबर, एक व चार दिसंबर 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस।

28 नवंबर, दो व पांच दिसंबर 12536 रायपुर- लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस।

29 नवंबर को 22169 रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस।

30 नवंबर को 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस।

24 नवंबर से चार दिसंबर तक 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस।

25 नवंबर से पांच दिसंबर तक 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस।

24 नवंबर से चार दिसंबर 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस।

25 नवंबर से पांच दिसंबर 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस।

24 नवंबर से चार दिसंबर 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस।

25 नवंबर से पांच दिसंबर तक 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस

सवा चार घंटे देरी से आएगी निजामुद्दीन एक्सप्रेस

28 नवंबर से निजामुद्दीन से रवाना होने वाली 04044 निजामुद्दीन-अंबिकापुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से चार घंटे 15 मिनट विलंब से रवाना होगी। इससे यात्रियों को थोड़ी दिक्कत जरूर होगी। हालांकि इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को कुछ राहत जरूर मिलेगी।

ये भी पढ़ें :MP Pollution : सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में टॉप पर इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और उज्जैन में भी उखड़ रही सांसें
ये भी पढ़ें :MP Election 2023 : पनागर जरा हटके : यहीं पर बना सबसे ज्यादा और सबसे कम वोटिंग का रिकॉर्ड