
पुलिस
कटनी. कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में दूसरे जिलों में पुलिसकर्मियों के आ जाने से अब जिला पुलिस भी विशेष सतर्कता के साथ काम करेगी। वरिष्ठ अधिकारियों ने इसको लेकर विशेष रूप से निर्देश भी जारी किए हैं ताकि ड्यूटी के दौरान जिले के पुलिसकर्मी महामारी की चपेट में न आएं। लॉक डाउन में भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में सबसे अधिक पुलिस ही जा रही है और घरों से बाहर 14 से 16 घंटे तक ड्यूटी कर रही है। ड्यूटी के साथ बचाव के लिए अभी तक अधिकांश पुलिस अधिकारी, कर्मचारी मास्क और सेनेटाइजर का ही उपयोग कर रहे हैं। दूसरे जिलों की स्थिति को देखते हुए अब पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को वरिष्ठ अधिकारियों ने मास्क, सेनेटाइजर के साथ ही ग्लब्ज अनिवार्य रूप से पहनने के निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा ड्यूटी के दौरान लोगों से दो मीटर से अधिक दूरी बनाते हुए संक्रमण से बचाव करने व घर जाने पर भी सावधानी रखने की हिदायत दी गई है। एएसपी संदीप मिश्रा ने बताया कि ड्यूटी के साथ ही पुलिसकर्मी अपनी भी सुरक्षा करें, इसको लेकर विशेष सतर्कता से काम करने के निर्देश सभी अधिकारी, कर्मचारियों को दिए गए हैं।
Published on:
04 Apr 2020 11:46 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
