27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

557 दिन बाद यात्रियों के लिए बड़ी राहत,शुरू हुई जनरल टिकट पर रेल यात्रा

आधा दर्जन पैसेंजर ट्रेनों में सामान्य दर्जे के टिकट पर यात्रा शुरू होने से यात्रियों को मिलेगी राहत, 1 मई 2020 से लगी थी रोक

3 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Mar 08, 2022

Indian Railways: यात्रियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है रेलवे की ये गाइडलाइन

Indian Railways: यात्रियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है रेलवे की ये गाइडलाइन

कटनी. दो साल तक वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते पूरा जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। ट्रेनें बंद हो गईं थी, यात्रियों को भारी मुश्किलें हो रहीं थीं। काफी दिनों से ट्रेनों का संचालन भी शुरू हुआ, लेकिन अभी भी जनरल टिकट न मिलने से यात्रियों को परेशानी हो रही थी। रेलवे ने 557 दिन बाद जनरल टिकट पर यात्रा की सुविधा बहाल करने का निर्णय ले लिया है। 8 मार्च से आधा दर्जन पैसेंजर ट्रेनों में सामान्य दर्जे के टिकट पर यात्रा शुरू हो जाएगी। जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी। गौरतलब है कि कोरोना महामारी को देखते हुए रेलवे ने 1 मई 2020 से जनरल टिकट पर यात्रा करने पर रोक लगा दी थी। वहीं अब 557 दिन बाद जनरल टिकट पर यात्रा की सुविधा बहाल की जा रही है।
जबलपुर रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने बताया कि मंडल से खुलने वाली जबलपुर रीवा शटल गाड़ी संख्या 01705/06 में रेलवे ने सामान्य श्रेणी के दो डब्बे डी-9 एवं डी-10 के साथ ही पार्सल यान में भी सामान्य श्रेणियों को अनारक्षित टिकट पर प्रवेश की सुविधा दी है। इसी तरह जबलपुर से रीवा जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 02289/90 में भी डी 01, 15, 16, 17 में और जबलपुर से हबीबगंज के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 02051/52 के डी-5 एवं 6 तथा पार्सल यान में सामान्य श्रेणी के अनारक्षित यात्री भी यात्रा कर सकेंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने कहा कि इटारसी से चलकर प्रयागराज जाने वाली पैसेंजर गाड़ी नण् 01117 में भी डी 6, 7, 8, 9 में अनारक्षित यात्री यात्रा कर सकेंगे। इसी तरह इटारसी से चलकर जबलपुर, कटनी, दमोह, सागर मार्ग से भोपाल जाने वाली विंध्याचल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 01271/72 में भी डी-6 और डी-9 डिब्बे में सामान्य श्रेणी के यात्रियों को सीट उपलब्ध होंगी। वहीं भोपाल से दमोह के बीच चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 01161/62 में भी दो कोच डी-10, 11 सामान्य श्रेणी के यात्रियों के लिए अनारक्षित रहेंगे।

इन ट्रेनों में लगेंगे जनरल कोच
जबलपुर मण्डल की 27 ट्रेनें जिसमें गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अंबिकापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस, 11449 जबलपुर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस, 11464 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस वाया (इटारसी), 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस वाया (कटनी मुड़वारा- बीना), 11703 रीवा-डॉक्टर अंबेडकर नगर एक्सप्रेस, 11705 जबलपुर-रीवा शटल एक्सप्रेस, 11706 रीवा-जबलपुर शटल एक्सप्रेस, 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस, 12121 जबलपुर-निजामुद्दीन एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 12107 जबलपुर-नागपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस, 12186 रीवा-रानी कमलापति रेवांचल एक्सप्रेस, 12189 जबलपुर-निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस, 12192 जबलपुर-निजामुद्दीन श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12194 जबलपुर-यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस, 12627 रीवा-आनंद बिहार एक्सप्रेस, 15206 जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस, 18245 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस, 20906 रीवा-केवडिय़ा एक्सप्रेस, 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस, 22181 जबलपुर-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस, 22188 जबलपुर-रानी कमलापति इंटरसिटी एक्सप्रेस, 22189 जबलपुर-रीवा इंटरसिटी एक्सप्रेस, 22190 रीवा-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 22192 जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस, 22938 रीवा-राजकोट एक्सप्रेस, 11117 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस, 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस, 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस, 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस कम पैसेंजर, गाड़ी संख्या 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस व गाड़ी संख्या 22187 रानी कमलापति-आधारताल इंटरसिटी एक्सप्रेस शामिल है।

एमएसटी पास सुविधा भी हुई बहाल
जनरल टिकिट पर रेल यात्रा की सुविधा बहाल करने के बाद रेलवे ने एमएसटी पासधारियों को भी राहत दी है। जबलपुर रेल मंडल में चलने वाली गाडिय़ों सहित भोपाल एवं कोटा मंडल की तीन गाडिय़ों में अब अप-डाउन करने वाले यात्रियों के लिए पश्चिम मध्य रेल ने मंथली सीजन टिकट एमएसटी की सुविधा बहाल कर दी है। अप-डाउन करने वाले रेल यात्री मासिक अथवा त्रिमासिक किफायती टिकट पर अधिसूचित की गई पैसेंजर गाडिय़ों में यात्राकरने के पात्र होंगे। इसके पूर्व इस तरह की टिकट पर मेमू ट्रेन में यह सुविधा हाल ही में शुरू की गई थी। इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने बताया कि जबलपुर मंडल की जबलपुर-रीवा शटल गाड़ी संख्या 01705/06, कटनी-बरगवां मेमू गाड़ी संख्या 06623/24 तथा इटारसी से जबलपुर होकर प्रयागराज जाने वाली गाड़ी संख्या 01117 के साथ भोपाल मंडल की गुना-ग्वालियर गाड़ी संख्या 01883/84, कोटा मंडल की पैसेंजर गाड़ी संख्या 05913/14 एवं 09802 में भी एमएसटी टिकटधारी यात्रियों को सामान्य श्रेणी के डिब्बे में यात्रा की अनुमति प्रदान की गई है। उल्लेखनीय है कि जबलपुर-रीवा शटल में कटनी की दिशा में अप-डाउन करने वाले यात्रियों की संख्या सर्वाधिक होती है। जिसे देखते हुए रेल प्रशासन ने इस गाड़ी सहित शेष अन्य पांच गाडिय़ो में भी एमएसटी की सुविधा 12 नवम्बर से प्रारंभ कर दी थी।