
ban on alcohol in holi 2025: होली के दौरान कटनी जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने और असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने प्रशासन से शराब और नशे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है। संगठन ने 13 और 14 मार्च 2025 को जिले में शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए एसडीएम प्रदीप मिश्रा को ज्ञापन सौंपा है।
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों का कहना है कि होली हिंदू समाज का प्रमुख पर्व है, जिसे पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। लेकिन कुछ असामाजिक तत्व इस त्योहार की आड़ में शराब और नशे का सेवन कर उपद्रव फैलाते हैं, जिससे शांति और सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका बनी रहती है। इसी को देखते हुए संगठन ने प्रशासन से दो दिनों के लिए शराब बिक्री और अन्य नशीले पदार्थों पर पूरी तरह प्रतिबं लगाने की मांग की है।
ज्ञापन में इस बात पर भी जोर दिया गया कि नशे में हुड़दंग करने वालों पर प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि नशे की हालत में कुछ लोग सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं और बच्चों के लिए असुविधा का कारण बनते हैं। ऐसे में प्रशासन को सतर्कता बरतते हुए विशेष निगरानी रखनी चाहिए और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कदम उठाने चाहिए।
संगठन ने एसडीएम से अनुरोध किया कि वे जल्द से जल्द इस मांग पर आदेश जारी करेंl ताकि होली का पर्व शांति और सौहार्द के साथ मनाया जा सके। एसडीएम प्रदीप मिश्रा ने संगठन के सदस्यों को आश्वासन दिया कि इस विषय पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और संबंधित विभागों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।
Updated on:
12 Mar 2025 03:56 pm
Published on:
12 Mar 2025 03:52 pm

बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
